मनोरंजन

‘आवाज लाहौर तक जानी चाहिए…’, सनी देओल की दहाड़ के साथ रिलीज हुआ ‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार टीजर

Border 2 Teaser: आने वाली 23 जनवरी को सनी देओल की 'बॉर्डर 2' रिलीज होने वाली है। गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले सनी देओल अपनी देशभक्ति फिल्म में दुश्मन को एक बार फिर ललकारने को तैयार हैं। सनी देओल पिता के निधन के बाद पहली बार टीजर लॉन्च के दौरान किसी इवेंट में नजर आये हैं।

2 min read
Dec 16, 2025
बॉर्डर 2 के टीजर में नजर आए सनी देओल, वरुण धवन,अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ। (फोटो सोर्स: iamsunnydeol)

Border 2 Teaser: बॉलीवुड के सबसे स्ट्रॉन्ग अभिनेताओं में से एक सनी देओल ने हाल ही में अपने पिता और 'हीमैन' धर्मेंद्र को खो दिया है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीती 24 नवम्बर दुनिया को अलविदा कह गए। और अपने पीछे परिवार और फैंस के बीच एक शून्य छोड़ गए। उनके निधन से परिवार, फैंस और इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। वहीं, सनी देओल पिता के निधन से बेहद दुखी हैं। इसी बीच उनकी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर मुंबई में लॉन्च किया गया है। इस लॉन्च में सनी देओल पिता के निधन के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आये हैं। इस इवेंट में सनी अपने को-स्टार्स वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ नजर आए।

ये भी पढ़ें

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 में किस-किस ने लूटी महफिल? हर तरफ हो रही है इस यंग एक्टर की चर्चा

सनी देओल की पब्लिक अपीरियंस का वीडियो आया सामने

इवेंट के दौरान, सनी देओल ने बॉर्डर का आइकॉनिक डायलॉग री-क्रिएट किया। उन्होंने अपना डायलॉग, 'आवाज लाहौर तक जानी चाहिए…', बोला।

बता दें, आज 'बॉर्डर 2' का का टीजर मुंबई में लॉन्च हुआ है। बता दें इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर मेजर कुलदीप सिंह के किरदार को दोहरा रहे हैं। , इससे पहले साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर में भी सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह की भूमिका में नजर आए थे। इस इवेंट में अहान और वरुण के साथ सनी देओल पगड़ी पहने हुए और पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए।

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया वीडियो

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'इस #VijayDiwas पर, साल के सबसे मोस्ट अवेटेड टीजर का जश्न मनाइए। लिंक बायो में है। इसके आगे उन्होंने लिखा, #Border 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ हो रही है।' साथ ही उन्होंने देश को सलाम करते हुए लिखा, 'जय हिंद'

ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2

जानकारी के लिए बता दें कि सनी पाजी की 'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से ठीक 3 दिन पहले रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिये सनी देओल एक बार फिर दुश्मन के सामने दहाड़ने वाले हैं।

बॉर्डर ने मचाई थी पाकिस्तान में खलबली

आपको बता दें कि 1997 में आई जेपी दत्ता की बॉर्डर में 1971 के इंडिया-पाकिस्तान का युद्ध दिखाया गया था. ये फिल्म उस दौर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने उस दौरान लगभग 66.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सनी देओल की बॉर्डर में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, कबीर बेदी, पुनीत इत्सर, पूजा भट्ट, तब्बू, जैसे एक्टर्स नजर आये थे. देशभक्ति पर बनी इस फिल्म के चलते उस वक्त पाकिस्तान में खलबली मच गई थी.

ये भी पढ़ें

‘ऐसे डॉक्टरों से सावधान रहें…’, रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

Also Read
View All

अगली खबर