मनोरंजन

Satish Shah Last Post: ‘आप हमेशा मेरे आस-पास ही रहते हैं’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सतीश शाह का आखिरी पोस्ट

Satish Shah Last Post: 'सारा भाई वर्सेज साराभाई' टीवी सीरियल्स से अपनी घर घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता सतीश शाह ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच एक्टर का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है।

2 min read
Oct 25, 2025
अपनी आखिरी पोस्ट में शम्मी कपूर को याद किया सतीश शाह ने। (फोटो सोर्स: @sats45)

Satish Shah Last Post: 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'जाने भी दो यारों', 'मैं हूं न' जैसी फिल्मों और 'ये जो जिंदगी है' और 'सारा भाई वर्सेज साराभाई' जैसे टीवी सीरियल्स से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले अभिनेता सतीश शाह ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। वो किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। इस दुखद खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

जहां, लोग सोशल मीडिया पर उनके लिए दुःख भरे सन्देश पोस्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सतीश शाह का एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि एक्टर ने ये पोस्ट मौत से एक दिन पहले ही किया था।

ये भी पढ़ें

मरने के बाद भी सतीश शाह की वो बात आजतक नहीं जान पाए लोग, डॉक्टर ने कहा था- थोड़ी देर और कर देते तो…

सतीश शाह की आखिरी पोस्ट (Satish Shah Last Post)

सतीश शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) के अपने अकाउंट पर दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर को याद करते हुए उनको जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ गोविंदा, गजराज राव और शम्मी कपूर नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

“जन्मदिन मुबारक हो प्यारे शम्मी जी। आप हमेशा मेरे आस-पास ही रहते हैं।"

दिवंगत अभिनेता का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर उनके फैंस और फिल्मी जगत के साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सतीश शाह की आखिरी पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स। (फोटो सोर्स: @sats45)

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और फैन्स ने सतीश शाह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हास्य को अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया। सतीश शाह की एक्टिंग में सहजता और गहराई थी, जो उनके हर किरदार को जीवंत कर देती थी।

थियेटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सतीश शाह ने टीवी और फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। पंकज धीर और असरानी के निधन के बाद अब सतीश शाह की मृत्यु के चलते भारतीय सिनेमा ने एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है।

ये भी पढ़ें

मैं 19 साल की और वो बूढ़ा प्रोड्यूसर… 5 स्टार होटल में बुलाया- फेमस इंफ्लुएंसर का छलका दर्द, किया बड़ा खुलासा

Also Read
View All

अगली खबर