फैशन

Suhana Khan: सुहाना खान ने साड़ी में दिखाया दिलकश अंदाज, उनके चाहने वाले फैंस हुए दीवाने, फैंस कह रहे हैं ‘बॉलीवुड की नई दिवा’

Suhana Khan: सुहाना खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक उभरती हुई स्टार हैं। अपने फैशन और ग्लैमरस पर्सनैलिटी से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। उन्होंने अर्पिता मेहता के डिजाइनर साड़ी लुक में एक बार फिर फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

3 min read
Dec 14, 2024
Suhana Khan at Aaliyah Kashyap's reception ceremony

Suhana Khan: सुहाना खान, जो बॉलीवुड के बादशाह की एकलौती बेटी हैं, सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैशन की वजह से चर्चे में रहती हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि सुहाना खान इंडस्ट्री की एक उभरती हुई अदाकारा हैं, जो अपनी आकर्षक और ग्लैमरस पर्सनैलिटी के कारण हमेशा लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं। ऐसा कुछ हाल ही में देखने को मिला, जब सुहाना खान (Suhana Khan)ने आल्या कश्यप और शेन ग्रेगोयर के वेडिंग रिसेप्शन में ट्रेडिशनल लुक से सबका दिल थाम लिया। इस साड़ी में उनके बॉडी कर्व्स काफी शानदार तरीके से उभरकर नज़र आ रहे थे। उन्होंने इस मौके के लिए गुलाबी-सोने रंग की टिशू साड़ी पहनी, जिसमें हसीना बेहद फैशनेबल और ग्लैमरस लग रही थीं।फैंस कह रहे हैं 'बॉलीवुड की नई दिवा'। इस लेख में उनके एलिगेंट लुक की चर्चा की गई है।

ये भी पढ़ें

New Blouse Designs: शादी में चाहती हैं नहीं दिखे पेट तो कैरी करें ट्रेंडी डिजाइन ब्लाउज

फैशनेबल दिवा के साड़ी लुक्स लगे बेहद हसीन

ग्लैमर की खास शाम को और खास बनाने के लिए हसीना ने बेहद एलिगेंट साड़ी लुक को चुना, जिसमें सुहाना किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। सुहाना ने खास रात के रिसेप्शन फंक्शन के लिए डिज़ाइनर अर्पिता मेहता के बेस्ट कलेक्शन से गुलाबी टिशू हैंड-एंब्रॉयडर्ड हाफ एंड हाफ साड़ी को चुना, जिसमें किंग खान की लाडली बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं। सुहाना खान (Suhana Khan)ने कैसे साड़ी के लुक को बेहतर तरीके से संभालते हुए पोज़ दिए, यह सच में एक अद्भुत नज़ारा था। उनके स्लीवलेस प्लंजिंग ब्लाउज ने उनके साड़ी लुक में चार चांद लगा दिए। उनकी यही बेमिसाल खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

साड़ी की कीमत से भी अधिक खूबसूरत है गुलाबी टिशू हैंड-एंब्रॉयडर्ड साड़ी

सुहाना का साड़ी के प्रति प्रेम देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं। वह अपनी पारंपरिक और मॉडर्न साड़ी लुक में हमेशा चर्चे का विषय बनकर सबका ध्यान खींच लेती हैं। अर्पिता मेहता द्वारा डिज़ाइन की गई इस साड़ी की कीमत ₹2,15,000 है। हालांकि, साड़ी के एक हिस्से में बारीकी से की गई हाथ की एंब्रॉयडरी ने उसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया। साड़ी का फैब्रिक साधारण और स्लीक है, लेकिन सुहाना के पहनने से साड़ी की खूबसूरती और भी बढ़ गई। साड़ी में काफी हैवी एंब्रॉयडरी की गई है, वहीं कमर पर ड्रेप में मिरर, कट दाना और कासब एंब्रॉयडरी का अद्भुत काम किया गया है, जो उसके लुक को और भी खास बना रहा है।

मेकअप और हेयर ने किंग खान की लाडली को बनाया और भी खूबसूरत

उनके लुक में चार चांद उनके मेकअप और बालों के बेहद शानदार तरीके से फेस फीचर्स को निखारा है। उन्होंने मेकअप के बेस को काफी मिनिमल रखा है, जैसे फाउंडेशन और कंसीलर, फिर गालों में ब्लश और हाइलाइटर लगाया है, जिससे उनके स्माइल पर कॉम्पलिमेंट करते हुए नज़र आ रहा है। साथ ही, काले और बोल्ड आईलाइनर से अपनी आँखों को खूबसूरती से संवारा, न्यूड लिपस्टिक लगाई। उन्होंने बालों को बीच से पार्टीशन करके खुले छोड़े और हल्का वेव रखा है, जिससे उनके कानों के झुमके और बाल एक साथ लिपटते हुए बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। लास्ट में, उन्होंने एक स्टोन बिंदी से पूरे लुक को पूरा किया।

एक्सेसरीज ने लुक को किया कॉम्पलिमेंट

Suhana Khan Latest saree look

उनकी साड़ी की नाजुक कारीगरी और आकर्षक एम्बेलिशमेंट्स के साथ उनके पहने हुए झुमके ने उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है। सुहाना (Suhana Khan)के इयररिंग्स उनके साड़ी के साथ काफी कंट्रास्ट मैच कर रहे हैं, जो उनके फेस को बेहद एलिगेंट बना रहे हैं। साथ ही, बाकी एक्सेसरीज के तौर पर उसने केवल अंगूठियां पहनी। उनके पैरों में पारंपरिक हील्स ने पूरे लुक को पूरा किया।

ये भी पढ़ें

Uorfi Javed : नीले रंग में उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका

Also Read
View All

अगली खबर