7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Suhana Khan: SRK के बर्थडे का स्पॉटलाइट छिना उनकी बेटी सुहाना खान का दिखा ग्लैमरस अंदाज, सभी की नजरें थमीं

Suhana Khan: सुहाना खान ने अपने पिता शाहरुख खान के बर्थडे पार्टी में लगाया ग्लैमरस का तड़का, सोशल मीडिया पर ग्लैमर मोमेंट का फोटो शेयर होते ही छा गई सुहाना।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Nov 05, 2024

Suhana Khan's glamorous style

Suhana Khan's glamorous style

Suhana Khan: सुहाना खान "शाहरुख खान" की इकलौती बेटी हैं, जो फैशन की दुनिया में अपने फैशनेबल अंदाज से काफी नाम कमा रही हैं। सुहाना खान फैशन गेम की दुनिया में काफी आगे निकल चुकी हैं। वह अपने फैंस के लिए फैशन क्वीन बन चुकी हैं। दिवा अपने पिता SRK के जन्मदिन पर लाइमलाइट चुराते हुए दिखी। उन्होंने ट्रेडिशनल और मॉडर्न का बेहतरीन मिश्रण शिमर एम्बेलिश्ड हाई-फैशन लहंगा पहना, जो फैंस की नजरें थमा गई।

लहंगे का शानदार डिटेलिंग (Amazing detailing of lehenga)

दिवाली के फेस्टिवल का ख्याल रखते हुए, सुहाना अपने पिता के बर्थडे पार्टी में पटाखों की तरह चमक-धमक में नजर आईं। उन्होंने बेज शिमर क्रॉप्ड चोली और बॉडीफिटेड स्कर्ट पहनी है। डिटेलिंग की बात करें तो उनकी हाफ स्लीव्स वाली चोली में फ्रंट साइड पर वी-नेकलाइन है , जो उनके ब्यूटी बोन को अच्छे से उभार रही । साथ में एक जालीदार दुपट्टा है , जिसमें शिमरी वर्क है , जो पूरे लुक को एक पारंपरिक और मॉडर्न लुक दे रहा । लहंगे की डिज़ाइन और कलर ने सुहाना खान को काफी एलिगेंट बना दिया है। उनके लुक ने एक परफेक्ट एथनिक माहौल क्रिएट किया।

इसे भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: 100 पुश-अप्स… जानिए SRK का लाइफस्टाइल रूटीन, जो उनको 58 के उम्र में भी जवां बनाए रखा है

एक्सेसरीज का अनूठा तड़का (Unique flavor of accessories)

एक्सेसरीज ने ग्लैम डिवा के लुक को और भी खास बना दिया है। एक्सेसरीज पूरी तरह से उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं। कानों में सुहाना ने सिल्वर और ग्रीन स्टोन वाले इयररिंग्स पहने है, और हाथों में एक पतली ब्रेसलेट और अंगूठी पहनी हुई है। गले में कोई नेकलेस नहीं है , जिससे उनका नेक एरिया बहुत शानदार तरीके से उभर रहा । अपने बालों को उन्होंने हल्के कर्ल के साथ लहराते हुए खुला छोड़ा है।

मिनिमल मेकअप लुक (Minimal makeup look)

मेकअप की बात करें तो सुहाना ने नो-मेकअप लुक को चुना, जिसमें स्मोकी आईज, शिमरी आईशैडो और गालों पर हल्के हाइलाइटर के साथ पिंक ब्लश के जरिए अपने लुक को क्रिएट किया। अपने चेहरे की खूबसूरती को उभारने के लिए सुहाना ने चीकबोन्स के आसपास कंटूरिंग की, और सटीक आइब्रो के साथ न्यूड ब्राउन लिप्स से लुक को कम्प्लीट किया। इस बेहतरीन लुक के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका फैशन और स्टाइल गेम सबसे अलग है।

इसे भी पढ़ें- Suhana Khan Beauty Secrets: सुहाना खान की फ्लॉलेस स्किन का राज जानिए