Met Gala 2025: 'फैशन का ऑस्कर' कहलाया जाने वाला मेट गाला 2025 अपने पूरे वैभव और ग्लैमर के साथ शुरू हो चुका है। यह शानदार आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है।जानिए इससे जुड़ी कुछ बातें, जो इस इवेंट की दिलचस्पी और आकर्षण को और बढ़ाती हैं।
Met Gala 2025: हर साल फैशन की दुनिया में एक रात ऐसी होती है जब रचनात्मकता, ग्लैमर और स्टाइल का अद्भुत संगम देखने को मिलता है और वह रात होती है मेट गाला की। इस बार भी यह इवेंट पूरी दुनिया की नजर में छाया रहा। आइए जानते हैं कि मेट गाला आखिर है क्या, इसकी थीम क्या थी, इसमें भाग लेने का खर्च कितना होता है और इसे भारत में कैसे देखा जा सकता है। ताकि आप भी जान सकें कि फैशन की इस सबसे बड़ी शाम में क्या-क्या खास रहता है और क्यों दुनियाभर के सितारे इसे इतना महत्व देते हैं।
मेट गाला, जिसे आधिकारिक रूप से “Costume Institute Gala” कहा जाता है, न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए एक फंडरेज़िंग इवेंट है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी। अब यह सिर्फ एक चैरिटी कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित रेड कार्पेट बन चुका है। यहां दुनिया भर की मशहूर हस्तियां, डिजाइनर और कलाकार एक थीम के तहत खास आउटफिट्स में नजर आते हैं।
इस साल की थीम थी ‘Superfine: Tailoring Black Styles’। यह थीम ब्लैक समुदाय की फैशन परंपराओं और उनके सांस्कृतिक प्रभावों पर केंद्रित थी। इसकी प्रेरणा लेखिका मोनिका एल. मिलर की किताब Slaves to Fashion से ली गई है।
इस थीम के जरिए यह दिखाया गया कि 18वीं सदी के यूरोपीय फैशन से लेकर आज के आधुनिक दौर तक ब्लैक डैंडी स्टाइल ने कैसे एक अलग पहचान बनाई। इसमें कपड़ों के रंगों, कटिंग (सिल्हूट्स), और एक्सेसरीज जैसे टोपी, छड़ी, ब्रोच और पॉकेट स्क्वायर जैसी बारीक चीजों पर खास जोर दिया गया।
मेट गाला एक बेहद एक्सक्लूसिव इवेंट है। इसमें शामिल होने के लिए आमतौर पर इनविटेशन की जरूरत होती है। हालांकि टिकट और टेबल की कीमतें भी सार्वजनिक रूप से सामने आती हैं।मीडिया के अनुसार, एक टिकट की कीमत करीब $75,000 (लगभग ₹63 लाख) थी। वहीं, अगर कोई स्पॉन्सर एक पूरा टेबल बुक करता है, तो उसकी लागत करीब $350,000 (लगभग ₹2.94 करोड़) तक हो सकती है।
नहीं, मेट गाला कोई ओपन-टू-पब्लिक इवेंट नहीं है। यह पूरी तरह से इनविटेशन-बेस्ड होता है। केवल वही लोग इसमें शामिल हो सकते हैं जिन्हें आयोजकों या बड़े फैशन ब्रांड्स द्वारा आमंत्रित किया जाता है। आमतौर पर ब्रांड्स तय करते हैं कि कौन-से सेलिब्रिटी उनके प्रतिनिधि के तौर पर रेड कार्पेट पर चलेंगे।
आमतौर पर सेलिब्रिटी खुद अपने आउटफिट का खर्च नहीं उठाते। उन्हें डिजाइनर्स या फैशन ब्रांड्स द्वारा इनवाइट किया जाता है। यही ब्रांड्स उनका पूरा लुक तैयार करवाते हैं। कई बार सेलेब्स के लिए कस्टम-मेड कॉउचर तैयार किया जाता है, तो कभी वे विंटेज या उधार लिए गए आउटफिट्स पहनते हैं।
इस साल भी मेट गाला का लाइव कवरेज Vogue मैगजीन के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर किया गया। साथ ही, इंस्टाग्राम, X (पूर्व में ट्विटर), और TikTok जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इवेंट की झलकियां और अपडेट्स देखने को मिले। भारत के कई फैशन और एंटरटेनमेंट न्यूज चैनलों ने भी इसका एक्सक्लूसिव कवरेज दिखाया।
मेट गाला सिर्फ एक फैशन शो नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव और स्टाइल का बयान है। यहां फैशन केवल कपड़ों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह समाज, राजनीति और व्यक्तिगत विचारों को भी दिखाता है। यही वजह है कि यह इवेंट पूरी दुनिया के फैशन प्रेमियों के लिए साल का सबसे खास और सम्मानित आयोजन बन गया है।