फूड

Amla in winter: सर्दियों में आंवला, सेहत के लिए सुपरफूड, खाएंगे तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे, जानिए 3 चटाकेदार रेसिपी

Amla in winter: ठंड में आंवला का सेवन काफी फायदेमंद माना गया है और अगर आप कच्चा आंवला नहीं खा सकते तो आंवला की कई चटपटी डिशेज हैं जो खाने में बेहद मजेदार होती हैं। तो जानिए 3 आसान रेसिपी जो स्वाद में बेहतरीन हैं।

3 min read
Nov 19, 2024
3 delicious recipe of amla

Amla in winter: सर्दियों में आंवला का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। लोग इसे कच्चा भी खाते हैं। आंवला में कई पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स, और अन्य पोषण तत्व जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और हमें तंदुरुस्त रखते हैं। यह हमें सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है। आंवला का स्वाद खट्टा-मीठा होता है, इसलिए कई लोग इसे कच्चा भी खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे विभिन्न तरीकों से तैयार किया जा सकता है, जो और भी मजेदार लगता है खाने में? आज हम आंवला की तीन चटपटी रेसिपी बताएंगे, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ तेल कम होने के कारण सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं, जिससे आप आंवला का सेवन मजे से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Gujarati dishes Recipe: ढोकला से लेकर दाबेली, गुजरात के इन 3 स्वादिष्ट नास्ते की जाने रेसिपी

आंवला चटनी (Amla Chutney)

Boost your immunity with amla

सर्दियों में आंवला को अपने डेली रूटीन में शामिल करना फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों में आंवला काफी सस्ते दामों में मिलते हैं, जिससे आप रोज़ खा सकते हैं। आंवले की चटनी पराठे और रोटी के साथ बेजोड़ लगती है। आंवला की चटनी खाने में बेहद आनंद आता है क्योंकि यह खट्टा होने के साथ-साथ खिंचे हुए मसालों से और भी लजीज बन जाती है। इसे बनाने के लिए 5-6 आंवले लेकर अच्छे से धो लें और बीज निकाल दें। फिर मिक्सी की मदद से काली मिर्च, हरी धनिया, नमक और जीरा डालकर अच्छे से पीसकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब चटनी का आनंद लें। आलू पराठे और प्लेन रोटी के साथ यह खाने को स्वादिष्ट बना देता है।

आंवला की सब्जी (Amla Sabji)

Amla is your tasty, nutrient-packed ally this season

आंवला का एक अच्छा डिश आंवला की सब्जी हो सकती है, क्योंकि इसकी सब्जी बेहद स्वादिष्ट होती है। इसे बनाने की रेसिपी है: कुकर में 1 चम्मच तेल डालें और थोड़ा हींग डालें। अब इसमें हल्दी डालें और साबुत कटे आंवला या कटे हुए आंवला डाल सकते हैं। फिर हल्का सा पानी डालें और नमक और 1 चुटकी लाल मिर्च डालकर कुकर को बंद कर दें। दो सीटी आने तक हल्की आंच पर मिश्रण को पकाएं। अब कुकर खोलकर आंवला को हल्का मैश कर लें। अगर आपने साबुत आंवला डाला है, तो बीज निकाल लें। अब आंवला की सब्जी तैयार है। इसे दूसरी सब्जी के साथ मिलाकर खाएं, क्योंकि यह खाने में खट्टे होते हैं।

आंवला का मुरब्बा (Amla Murabba)

Winter wellness starts with Amla

आंवला का मुरब्बा बनाने के लिए पहले आंवले को अच्छे से धोकर छेद करके उबाल लें। फिर चीनी और पानी को एक साथ उबालकर चाशनी बना लें। उबले हुए आंवलों को चाशनी में डालकर 4-5 दिन तक धीमी आंच पर पकाएं। जब मुरब्बा गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद करके ठंडा होने पर जार में भरकर रख लें।

ये भी पढ़ें

Winter Special Khajoor Dishes: खजूर के 3 स्वादिष्ट व्यंजन रेसिपी जो रखें सर्दियों में तंदरुस्त

Also Read
View All

अगली खबर