गाज़ियाबाद

Ghaziabad: जीडीए में शामिल होंगे ये 77 गांव, दो जिलों की तीन तहसीलों की बदलेगी सूरत, 18 मार्च को होगा फैसला

Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद और बागपत के 77 गांवों की सूरत बदलने वाली है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इसकी योजना तैयार कर ली है। 18 मार्च को बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है।

3 min read

Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद और बागपत जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन दोनों जिलों के 77 गांवों को जीडीए के दायरे में लाने की योजना पर काम कर रहा है। 18 मार्च को जीडीए की बैठक में इसके प्रस्ताव पर चर्चा करने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि इसी बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। ये गाजियाबाद और बागपत के वो 77 गांव हैं। जो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से लगे हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) से लगे 77 गांवों में फिलहाल तेजी से अनियोजित निर्माण हो रहे हैं। जो शहरी विकास के हिसाब से ठीक नहीं हैं। इस अनियोजित निर्माण पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने दोनों स्पीडवे पर 500 मीटर के दायरे में आने वाले 77 गांवों को अपने दायरे में लाने की योजना बनाई है। इनमें से 31 गांव बागपत की केखरा तहसील में और बाकी गाजियाबाद के लोनी और मोदीनगर में हैं। जो मौजूदा समय में ग्राम पंचायतों के अधीन हैं।

बेतरतीब विकास बढ़ा रहा अधिकारियों की चिंता

जीडीए के सूत्रों की मानें तो इन 77 गांवों में बिना अप्रूवल घर और दुकानें बनाई जा रही हैं। जिससे इन गांवों में बेतरतीब विकास को गति मिल रही है। अब 18 मार्च को होने वाली जीडीए की बैठक में इन गांवों को जीडीए के अधीन करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इन गांवों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद इन गांवों में निर्माण कराने से पहले जीडीए की अप्रूवल लेनी जरूरी हो जाएगी। इसके साथ ही जीडीए की सभी योजनाएं भी इन गांवों में लागू होंगी। इससे गांवों का चौतरफा विकास भी होगा।

एनसीआर योजना बोर्ड ने जीडीए को लिखा पत्र

एनसीआर योजना बोर्ड के मुख्य समन्वयक और प्‍लानर एससी गौर ने बताया “साल 2011-12 में एनसीआर योजना प्रकोष्ठ ने सब रीजनल प्‍लान में इन गांवों को जीडीए के अधीन लाने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इसपर अमल किया जाएगा। साल 2018 में हमने जीडीए को पत्र लिखकर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पेश करने की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए हमने एक बार फिर जीडीए को इस प्रस्ताव पर चर्चा करने और इसे पारित कराने के लिए पत्र लिखा है।”

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे हैं 26 गांव

एसएसी गौर ने एचटी को बताया “दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) को चालू हुए कई साल हो चुके हैं। इसके साथ ही इन दोनों स्पीड-वे के दोनों तरफ गांवों में तेजी से अनियोजित विकास हो रहा है। इसलिए इसे जीडीए के अधिकार क्षेत्र में लाना जरूरी है। ताकि अनियोजित विकास को सुनियोजित विकास में बदला जा सके। इससे गांवों को भी बड़ा फायदा होगा।”

उन्होंने आगे बताया “एनसीआर योजना बोर्ड के एक सर्वेक्षण के अनुसार गाजियाबाद के लोनी और मोदीनगर समेत बागपत के केखरा में ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) के दोनों ओर 51 गांव हैं। वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) के किनारे 26 गांव बसे हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) के किनारे के ज्यादातर गांव मोदीनगर और गाजियाबाद शहर से करीब हैं। अगर हमारे प्रस्ताव को जीडीए की बैठक में मंजूरी मिलती है तो इन गांवों के विकास में चार चांद तो लगेंगे ही। साथ ही जीडीए के अधिकार क्षेत्र में भी बढ़ोतरी होगी।”

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर