घर के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे सभासद पर अचानक बाइक सवार युवकों ने बेला हमला। दो गाेलियां लगने से घायल सभासद काे अस्पताल भर्ती कराया गया।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) लोनी इलाके में अभी एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या किए जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब घर के बाहर बैठे सभासद पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना काे अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। दाे गोलियां लगने से घायल हुए सभासद काे पुलिस ( ghazibad police ) ने अस्पताल भर्ती कराया गया है।
गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सभासद जगत पिछली तीन योजनाओं से लगातार सभासद है। मंगलवार सुबह जब जगत अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान यहां पहुंचे बाइक सवार हलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों को देखते ही सभासद ने अपने घर के अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन दो गाेलियां लगने से वह माैके पर ही गिर पड़े। बदमाशों ने छह राउंड गोलियां चलाई। इस हमले की घटना को अंजामम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। जगत सिंह को कोलोनी के लाेग नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभासद अब खतरें से बाहर हैं। उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। उम्मीद है जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिक पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं उन्ही सुरागों के आधार पर जल्द आरोपियाें का पता लगा लिया जाएगाा।