गोंडा

3 बार साइड और 3 बार नीचे से थपकी देकर ‘माननीय’ ने धीरे से दबा लिया मसाला; देखें वायरल वीडियो

UP Viral Video: 'माननीय' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कोर्ट में मसाला खाते हुए नजर आ रहे हैं। देखें वायरल वीडियो।

less than 1 minute read
Aug 12, 2025
तहसीलदार का गुटखा खाते वीडियो वायरल। फोटो सोर्स-X

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोंडा जिले के सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार धानेपुर अहमद हसन गुटखा खाते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

26 लेनदेन में ट्रांसफर किए 2,96,43,437 रुपये; इंस्टाग्राम चलाते हैं तो खबर को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी!

कुर्सी पर बैठकर नायब तहसीलदार ने खाया गुटखा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नायब तहसीलदार अपनी कुर्सी पर बैठकर गुटके की पुड़िया को 3 बार साइड और 3 बार नीचे थपकी मारने के बाद खा लेते हैं। बताया जा रहा है कि न्यायालय में लंबित मामलों की सुनवाई नायब तहसीलदार अहमद हसन द्वारां की जा रही थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सुनवाई के दौरान उन्होंने गुटखा निकाल कर खा लिया। ऐसा करते हुए उन्होंने आचरण नियमावली की धज्जियां उड़ा दीं। उनका कुर्सी पर गुटखा खाते हुए वहां के लोगों ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मामले पर क्या बोले नायब तहसीलदार

वायरल वीडियो के बारे में नायब तहसीलदार धानेपुर अहमद हसन का कहना है कि वह गुटखा खाते हैं। उन्होंने कहा कि गुटखा खाना अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें

‘तू चेकिंग में चालान बहुत करता है’; दारोगा की फाड़ी वर्दी….मोबाइल छीना और लाठी-डंडों से दे दना दन कूटा!

Also Read
View All

अगली खबर