गोरखपुर

गर्ल फ्रेंड और मौज की जिंदगी के लिए इंजीनियर बन गया मोबाइल चोर, निशाने पर होते थे यात्रियों के महंगे मोबाइल

गोरखपुर में रेलवे पुलिस ने मोबाइल चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है जिनके निशाने पर ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के महंगे फोन होते थे। गैंग के सदस्य पलक झपकते ही मोबाइल उड़ा देते थे।

less than 1 minute read
Jan 05, 2025

गोरखपुर में जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो मौज की जिंदगी जीने के लिए मोबाइल चोरी करने लगा, धीरे धीरे उसने अपना खुद का गैंग बना लिया और ट्रेनों में चोरी की वारदात करने लगा। मोबाइल चोर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। मोबाइल चोरी करने के बाद उसे olx पर आसानी से बेच कर रकम ऐंठ लेते थे। शनिवार को भी मोबाइल बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से 70 हजार की कीमत के कुल सात मोबाइल बरामद हुए।

इनकी हुई गिरफ्तार

GRP टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 5 से मोबाइल चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया। इनमें बड़े काजीपुर निवासी करन वर्मा, अलवापुर रविदास मंदिर निवासी अनिल कुमार, तिवारीपुर निवासी सागर कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से करन इंजीनियरिंग किया है। चोरी के मोबाइल को अधिकतर वही OLX के जरिए बेचता था।

GRP इंस्पेक्टर

GRP थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि तीन युवक चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में है। उसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए। युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी की घटनाएं करने लगे, उससे उन्हें अच्छी आमदनी हो जाती थी। तीनों चोरों की नजर ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर यात्रियों के महंगे फोन पर होती है। मौका पाते ही वे फोन लेकर भाग जाते थे फिर तय जगह मिल कर मोबाइल को ऑनलाइन बेच देते थे।तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया।

Published on:
05 Jan 2025 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर