Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में अब 4 नई पंचायत समितियां बनने के आसार हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन से 6 मई तक आपत्तियां मांगी हैं।
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में 4 नई पंचायत समिति के गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार हैं। हनुमानगढ़ जिले में 4 नई पंचायत समितियों में पल्लू, गोलूवाला, हनुमानगढ़ जंक्शन व राजपुरा आदि पंचायत समिति शामिल हैं। बस मंजूरी का इंतजार है।
इसके अलावा नुमानगढ़ जिले में 68 नई ग्राम पंचायतें भी गठित होंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन स्तर पर 6 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। पूर्व की बात करें तो जिले में 267 ग्राम पंचायतें थी। इसमें से 6 ग्राम पंचायतें विलोपित कर दी गई थी।
आपत्तियों की सुनवाई के बाद नई पंचायत समितियां व ग्राम पंचायतों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन के प्रस्ताव का प्रकाशन करवा दिया गया है। इस तरह आगे सरकार स्तर पर मंजूरी मिली तो अब जिले में पंचायत समितियां की संख्या 7 से बढ़कर 11 होने की संभावना है। इसी तरह ग्राम पंचायत की संख्या 268 से बढ़कर 330 हो जाएगी।