Imran Khan Health News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सितंबर माह में मेडिकल रिपोर्ट जेल से सामने आई थी। अब इमरान खान की मौत की खबर आ रही है। चलिए, डॉक्टर से जानते हैं कि इमरान खान की बीमारी जानलेवा है या नहीं? क्या इस तरह की बीमारी से मौत हो सकती है?
Imran Khan Health News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के मौत को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। हालांकि, अभी तक इनकी मौत की पुष्टि अधिकारिक रूप से नहीं की गई है। पर, सितंबर माह में पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (72 वर्ष) की हेल्थ रिपोर्ट जेल से सामने आई थी। रावलपिंडी के अडयाला जेल की टीम ने इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट अदालत में पेश की। उस रिपोर्ट में इमरान खान की बीमारी (Imran Khan Disease) का जिक्र है जिससे वो लंबे समय से ग्रसित हैं। आइए, डॉक्टर से जानते हैं कि वर्टिगो और टिनिटस (Tinnitus) जैसे लक्षण कितने खतरनाक हैं या मामूली? क्या इस तरह की बीमारी से मौत हो सकती है?
इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट सामने आने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट (02 सितंबर, 2025) के अनुसार, वर्टिगो और टिनिटस जैसे लक्षण इमरान खान में दिख रहे हैं। उनके सुनने की शक्ति कम हो रही है, चक्कर आना, कान में अजीब का आवाज आना आदि दिक्कतें हो रही हैं।
डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वर्टिगो और टिनिटस ये लक्षण हैं। ये कितने गंभीर हैं या मामूली, व्यक्ति दर व्यक्ति निर्भर करता है। हालांकि, इस तरह के लक्षणों को नजअंदाज करना भारी भी पड़ सकता है। क्योंकि, ये दिमाग की किसी गंभीर बीमारी या कैंसर (कान, ब्रेन आदि) का संकेत भी हो सकते हैं।
टिनिटस जैसे लक्षण कान से जुड़े हैं। कान में गांठ या मवाद आदि होने से इस तरह के लक्षण दिखते हैं। अगर कान से कम सुनाई दे, दर्द हो या किसी तरह की अजीब आवाज (सिटी बजना, सनसनाहट आदि) सुनाई पड़े तो चेक कराना चाहिए। डॉ. हिमांशु ने बताया कि कई बार मानसिक तनाव, सिर या कान पर चोट और कुछ दवाओं के कारण भी वर्टिगो हो जाता है।
बता दें, इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट में इस बात को बताया गया है कि उनके एक कान से लगातार सुनने की शक्ति कम हो रही है। इसको लेकर इलाज भी चल रहा है। इमरान की गिरफ्तारी अगस्त 2023 में हुई थी। इन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
डॉ. हिमांशु ने स्पष्ट किया कि भले ही ये जानलेवा ना हों, लेकिन इन लक्षणों के दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। अगर समय पर इलाज हो जाए तो खुद को नुकसान होने से बचा सकते हैं।