स्वास्थ्य

Watermelon Vs Muskmelon: वजन घटाने के लिए तरबूज या खरबूजा क्या बेहतर है? किसमें कम कैलोरी और ज्यादा फायदे

Watermelon Vs Muskmelon: गर्मियों का मौसम हो और तरबूज या खरबूजा न खाया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये दोनों ही फल न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं, बल्कि वजन घटाने में भी मदद कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों में से बेहतर कौन है? आइए जानते हैं…

3 min read
Apr 17, 2025
Watermelon vs muskmelon which is better for weight loss

Watermelon Vs Muskmelon: गर्मियों में जब धूप से बेहाल हो जाएं, तो कुछ ठंडा और हेल्दी खाने का मन करता है। ऐसे में तरबूज और खरबूजा दो बेहतरीन फल हैं, जो न केवल शरीर को ठंडक देते हैं बल्कि वजन कम करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। दोनों फलों में पानी भरपूर मात्रा में होता है (लगभग 90-92%) और कैलोरी बहुत ही कम होती है। लेकिन अगर सवाल हो कि वजन कम करने के लिए दोनों में से कौन ज्यादा असरदार है, तो चलिए एक नजर डालते हैं इनके फायदों पर।

तरबूज (Watermelon)

कम कैलोरी, ज्यादा पानी (Less calories, more water)

तरबूज में लगभग 92% पानी होता है और 100 ग्राम में सिर्फ 30 कैलोरी होती है। इसका मतलब यह है कि आप इसे बिना चिंता के खा सकते हैं पेट भी भरेगा और कैलोरी भी ज्यादा नहीं होगी।

लाइकोपीन और अमिनो एसिड (Lycopene and Amino Acids)

तरबूज में लाइकोपीन नाम का एक स्ट्रांग एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करने और फैट को कम करने में मदद करता है।साथ ही इसमें एक अमिनो एसिड सिट्रूलिन (Citrulline) भी होता है, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और फैट बर्निंग में सहायक होता है।

भूख कम करता है (Reduces appetite)

लो कैलोरी डेंसिटी की वजह से तरबूज खाने से पेट भरा लगता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से बचा जा सकता है।

खरबूजा (Muskmelon)

फाइबर से भरपूर (Rich in fiber)

खरबूजे में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है। यह आपके भोजन की क्रेविंग को कंट्रोल करने में मदद करता है।

हल्की मिठास, कम कैलोरी (Mild sweetness, low calories)

इसमें भी पानी काफी होता है (लगभग 90%) और 100 ग्राम में लगभग 34 कैलोरी होती है। यानी यह भी वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन फल है।

पाचन में सहायक (Aids in digestion)

फाइबर की वजह से यह पाचन को दुरुस्त रखता है, जिससे शरीर बेहतर तरीके से पोषण को अवशोषित कर पाता है।

भूख कंट्रोल करता है (Controls appetite)

खरबूजा शरीर को हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ भूख को नेचुरली कंट्रोल करने में मदद करता है, जो वजन घटाने की प्रक्रिया में बहुत जरूरी है।

वजन घटाने के लिए कौन है बेस्ट ऑप्शन?

अगर आप ज्यादा जल्दी वजन घटाना चाहते हैं और डाइट में हाइड्रेशन के साथ कैलोरी कम करनी है, तो तरबूज बेहतर विकल्प है।वहीं, अगर आप लंबे समय तक पेट भरा रखना चाहते हैं और क्रेविंग को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो खरबूजा ज्यादा असरदार हो सकता है।दोनों को मिलाकर डाइट में शामिल करना एक हेल्दी और बैलेंस्ड चॉइस होगी।

फैक्टरतरबूजखरबूजा
कैलोरी (100g)30 kcal34 kcal
पानीबहुत ज्यादाज्यादा
फाइबरकमज्यादा
लाइकोपीन / Citrullineमौजूदनहीं
भूख कंट्रोलअच्छाबहुत अच्छा
फैट बर्निंगतेजइनडायरेक्ट

आहार में शामिल करने का सही तरीका

तरबूज और खरबूजा दोनों ही फलों को डाइट में शामिल करना बेहद आसान और हेल्दी तरीका है। स्नैक टाइम पर जब हल्की भूख लगे, तो फ्राइड या प्रोसेस्ड फूड की जगह इन फलों को खा सकते हैं, जो पेट भरने के साथ-साथ शरीर को ताजगी भी देते हैं।इन्हें ब्लेंड करके नींबू और पुदीना मिलाकर एक ताजा स्मूदी या डिटॉक्स वॉटर भी तैयार किया जा सकता है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडक और हाइड्रेशन देता है।अगर स्वाद में थोड़ा ट्विस्ट चाहिए, तो इन फलों के टुकड़ों पर चाट मसाला डालकर एक टेस्टी और पौष्टिक फ्रूट सलाद भी बनाया जा सकता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Also Read
View All

अगली खबर