स्वास्थ्य

Oatzempic VS Ozempic: क्या ओट्स का पानी वाकई 10 हजार के इंजेक्शन जैसा काम करता है? अभी जानें वायरल ट्रेंड का पूरा सच

Oatzempic VS Ozempic: हाल ही में सोशल मीडिया पर आपने एक ट्रेंड चलते हुए देखा होगा कि सिर्फ ओट्स, पानी और नींबू के सेवन से एक महीने में ओजेम्पिक इंजेक्शन के जितना वजन घटाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह ट्रेंड आपके स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कि ओजेम्पिक (Ozempic) इंजेक्शन और ओटजेम्पिक (Oatzempic) ड्रिंक क्या है? यह वायरल ड्रिंक कैसे काम करती है और स्वास्थ्य पर इसका क्या असर पड़ता है।

2 min read
Jan 06, 2026
Oatzempic VS Ozempic (image- gemini AI)

Oatzempic VS Ozempic: आपने अभी देखा होगा कि सोशल मीडिया पर 'ओटजेम्पिक' (Oatzempic) नाम का वजन घटाने का एक शेक बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर यह दावा भी किया जा रहा है कि यह ओट्स ड्रिंक एक महीने में ही कई किलो वजन घटा सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह भला कैसे संभव है, यह तो ओजेम्पिक इंजेक्शन का काम हो गया। आखिर कैसे कोई एक ड्रिंक एक इंजेक्शन के बराबर काम कर सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई या फिर यह भी बस इंटरनेट का उड़ता हुआ तीर है।

ये भी पढ़ें

Ozempic India launch: मात्र 10 हजार में डायबिटीज ठीक, वजन घटाने का दावा करने वाली दवाई, भारत में लॉन्च हुई! डॉक्टर से जानिए कितना है सुरक्षित?

क्या होता है ओटजेम्पिक (Oatzempic)?

ओटजेम्पिक (Oatzempic) शब्द सबसे प्रसिद्ध वजन घटाने वाले इंजेक्शन और हमारी रसोई में मिलने वाले सबसे साधारण ओट्स से मिलकर बना है। वजन घटाने के लिए सब लोग कुछ न कुछ खोजते ही रहते हैं, लेकिन उसके लिए हम जो शॉर्टकट अपनाते हैं उनसे हमारे ही शरीर को नुकसान हो जाता है। आज के युवा ओट्स में पानी और नींबू का रस मिलाकर इसको नेचुरल ओजेम्पिक का नाम दे रहे हैं, खासकर भारत के नौजवान क्योंकि पश्चिमी संस्कृति अपनाने के चक्कर में उन्होंने मोटापा बढ़ा ही इस कदर लिया है।

क्या होता है ओजेम्पिक (Ozempic)?

ओजेम्पिक (Ozempic) एक वजन घटाने और हमारे शरीर के हार्मोन्स को नियंत्रित करने वाला इंजेक्शन है। इससे हमें भूख कम लगती है और वजन नियंत्रित होता है। दूसरी तरफ ओट्स एक अनाज का प्रकार है। यह भले ही हमारे पेट को भरा हुआ महसूस करवाता हो, लेकिन यह हमारे मेटाबॉलिज्म को इतनी जल्दी नहीं बदल सकता है। अब यह वायरल ट्रेंड क्यों काम करता है, इसका एक साधारण सा कारण है जो हमें अक्सर आंखों के सामने होकर भी दिखाई नहीं देता है।

वायरल ड्रिंक ट्रेंड की साइंस क्या है?

इस ड्रिंक की तुलना वजन घटाने के इंजेक्शन से सिर्फ इस बात पर कर दी गई है कि यह एक चमत्कार है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। इसके पीछे भी विज्ञान का एक सीधा सा तरीका है कि सुबह के हैवी नाश्ते की जगह सिर्फ ओट्स का पानी पीने से हम बहुत कम कैलोरी लेते हैं। साथ ही ओट्स में बीटा-ग्लूकन नामक तत्व होता है जिससे हमें भूख कम लगती है और यह ट्रेंड काम करता है।

वायरल ओटजेम्पिक (Oatzempic) ट्रेंड के नुकसान क्या होते हैं?

  • नियमित रूप से ओट्स और नींबू के सेवन से हमारे शरीर में प्रोटीन और विटामिन की कमी हो जाती है।
  • बहुत ज्यादा सेवन से फैट के साथ मांसपेशियां भी खत्म होने लगती हैं।
  • इस वायरल ड्रिंक के ज्यादा सेवन से हमारा पाचन तंत्र बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ओपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से न आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पद्धति से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Shortcut to Weight Loss : वैज्ञानिकों ने ढूंढी ‘वजन कम करने की शॉर्टकट’ दवा, अब बिना किसी परेशानी के कम होगा वजन

Updated on:
06 Jan 2026 11:22 am
Published on:
06 Jan 2026 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर