Aquarius Weekly Horoscope 11 To 17 May 2025: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई 2025 के अनुसार नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों को खुशखबरी मिलेगी या नहीं, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)
Kumbh Saptahik Rashifal: नया सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से महत्वपूर्ण है, इसका कुंभ राशि के लोगों पर कैसा असर पड़ेगा, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक कुंभ राशिफल 11 मई से 17 मई 2025 (Kumbh Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Aquarius Weekly Horoscope): कुंभ साप्ताहिक राशिफल 11 से 17 मई 2025 के अनुसार नए सप्ताह में कुंभ राशि वाले कार्यक्षेत्र में अपनी कूटनीति की कुशलता का परिचय देंगे। बुधवार के बाद पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ होगा। कर्मचारियों के कार्यकलापों से संतुष्ट रहेंगे। बड़े भाई-बहन आपसे बेहद प्रसन्न हो सकते हैं।
नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा जा सकता है। युवा लोगों को करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। डाटा एनालिसिस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े लोगों को जबरदस्त लाभ मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों के संतान सुख में वृद्धि होगी। इस सप्ताह कानूनी मामलों में विजय मिलने के योग बन रहे हैं। दांपत्य संबंधों में नवीन ऊर्जा का संचार होगा।
पारिवारिक विवाद से इस सप्ताह कुंभ राशि वालों को बचना चाहिए। अपने व्यवहार को सहज और सामान्य रखें। दूसरों के सामने अच्छा दिखने के प्रयास में आप अपनी मौलिकता खो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः
साप्ताहिक कुंभ स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह की शुरुआत में आपको स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। पाचन संबंधी रोग हो सकते हैं। उत्साह में अधिक मेहनत आपकी सेहत पर असर डाल सकता है। एक समय में जितना हो सके उतना ही काम करें अनावश्यक शरीर को न थकाएं। रविवार और शुक्रवार को सेहत का विशेष ध्यान दें। गाय को प्रतिदिन गुड़ और रोटी खिलाएं।
लकी नंबरः 10,11
लकी कलरः आसमानी
आराध्य देवः शिवजी