
Libra Weekly Horoscope 11 To 17 May 2025: तुला साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई 2025
Saptahik Tula Rashifal Career: अगले 7 दिन तुला राशि वालों की आमदनी कैसी रहेगी, आर्थिक और पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें तुला साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई 2025 (Libra Weekly Horoscope 11 To 17 May 2025)
करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल 11 से 17 मई 2025 के अनुसार नए सप्ताह में आपको करियर के बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय सामान्य है।
राजनीति से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस हफ्ते मित्रों से आपको आवश्यक वित्तीय मदद मिल सकती है। परिजनों की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह का उत्तरार्ध बेहद शुभ होगा। गुरुवार के बाद का समय अनुकूल है।
तनाव लेने के बजाय समस्याओं का चुनौती से मुकाबला करें। धैर्य और शांति बनाकर रखें। ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण फाइल गुम हो सकती है, किसी रिश्तेदार से अधिक अपेक्षा न करें। धन के लेन-देन के दौरान थोड़ी भी असावधानी नुकसानदेह सिद्ध हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में अधिक निवेश न करें।
ये भी पढ़ेंः
तुला साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार 11 मई से 17 मई के बीच तुला राशि वालों के परिजनों के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपकी जीवनशैली विलासितायुक्त होगी। अपने हृदय की बात प्रेमी जन के साथ कर सकते हैं।
आपकी सकारात्मक सोच के कारण लोग आपसे मित्रता बढ़ाना चाहेंगे। इस सप्ताह तुला राशि वाले कुछ बेहतर सीखने का प्रयास करेंगे। बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलने से बचें। अपने व्यवहार को हर परिस्थिति में संयमित रखें। अकेलेपन से आपको बचना चाहिए। लंबी दूरी की यात्रा में थकावट हो सकती है। मंगलवार और बुधवार को आप कुछ खिन्न रहेंगे। देवी दुर्गा को प्रतिदिन गुड़हल के पुष्प अर्पित करें।
लकी नंबरः 2, 7
लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा
संबंधित विषय:
Published on:
10 May 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
