
Weekly Horoscope 11 May To 17 May 2025: साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई 2025
Saptahik Rashifal Mesh To Kanya: नए सप्ताह में मेष से कन्या राशि के लोगों की आमदनी कैसी रहेगी, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, ये सवाल मन में हैं तो पढ़ें मेष से कन्या तक का साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी (Weekly Horoscope 11 May To 17 May 2025)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मेष राशिफल 11 से 17 मई के अनुसार नया सप्ताह शुभता भरा रहने वाला है। बीते सप्ताह के मुकाबले आपको इस हफ्ते भाग्य ज्यादा साथ देगा। आपके काम तेजी से बनते हुए नजर आएंगे।
रुपये-पैसों से जुड़ी किल्लत दूर होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। कर्ज की वापसी संभव हो पाएगी। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय से जुड़े लोग भूमि-भवन या कारोबार आदि में बड़ा धन निवेश कर सकते हैं और इसमें लाभ भी होगा।
इस अवधि में संतान से जुड़ी कोई बड़ी समस्या का समाधान खोजने में सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप पर सीनियर की पूरी कृपा बनी रहने वाली है। उच्च अधिकारियों से साथ आपके संबंध बेहतर बने रहेंगे तथा पदोन्नति,वेतन वृद्धि आदि की स्थितियां भी बन सकती हैं।
आपको घर और बाहर दोनों जगह परिजनों का सहयोग मिलेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपको पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। आप अपना अधिक समय स्वजनों के साथ बिताएंगे। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा।
मेष स्वास्थ्य राशिफलः यदि आप किसी चोट या बीमारी आदि से पीड़ित थे तो आपको इस सप्ताह तेजी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 11 से 17 मई 2025 का सप्ताह आपके लिए गुडलक वाला रहने वाला है। इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के सोचे हुए काम तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे। इस सप्ताह आप एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने काम को अंजाम देंगे।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई में खूब लगेगा। एकाग्रता से किया गया अध्ययन आपकी सफलता में तब्दील होगा। इस सप्ताह आपकी रूचि समाज सेवा से जुड़े काम में रहेगी।
इस सप्ताह आपके भीतर आगे बढ़कर कार्य करने की प्रवृत्ति जागृत होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। धन की दृष्टि से यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले बेहतर रहेगा। कारोबार में धन की आवक बनी रहेगी, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार नए सप्ताह में आपका मन धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में भी खूब लगेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है।
सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं। इस दौरान कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है। पूरे सप्ताह कार्यों में प्रगति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
इस दौरान आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आपके परिजन शादी के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
वृषभ साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफलः इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्यतः अच्छा बना रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 11 से 17 मई 2025 के अनुसार नया सप्ताह थोड़ा आपाधापी भरा रह सकता है लेकिन यदि आप चीजों को बैलेंस करके चलते हैं तो आपको मनचाही सफलता और लाभ मिल सकता है।
सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ फल लिए है। यदि आपका धन किसी योजना या किसी अन्य जगह पर अटका हुआ है तो किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आसानी से निकल आएगा। इसी प्रकार यदि आप सप्ताह की शुरुआत से अपने धन का प्रबंधन करके चलते हैं तो आपकी बचत बढ़ेगी। आपकी वित्तीय स्थिति में खासा सुधार देखने को मिलेगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं। इस दौरान आप पूर्व में किए गए धन निवेश से लाभ की प्राप्ति कर सकेंगे। आपको नई योजनाओं से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह पैतृक संपत्ति की प्राप्ति संभव है। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम संबंध हो या फिर घर परिवार से जुड़े लोग, रिश्तों में गरमाहट बनी रहेगी। आपके करीबी लोग आपके सुख और लाभ को लेकर फिक्रमंद रहेंगे।
मिथुन स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में आपको अपनी सेहत और सामान का खूब ख्याल रखना होगा। विशेष रूप से मौसमी बीमारी के प्रति सतर्क रहें और खानपान का ख्याल रखें। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई 2025 के अनुसार कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है।
जमीन-जायदाद से जुड़े विवाद सुलह-समझौते से दूर हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को करियर-कारोबार में विशेष उपलब्धि के योग बनेंगे। यदि आप लंबे समय से किसी पद या स्थानांतरण के लिए इंतजार कर रहे थे तो आपकी यह मनोकामना भी इस सप्ताह पूरी हो सकती है।
व्यवसाय की दृष्टि से समय आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में कई गई यात्रा बड़े लाभ और व्यवसाय में वृद्धि का कारण बनेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध तक आपको अपने व्यवसाय में वृद्धि और लाभ से संतोष का अनुभव होगा।
यह समय परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। उन्हें किसी शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है।
साप्ताहिक कर्क राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार इस सप्ताह कर्क राशि वालों पर उनके माता-पिता और अभिभावकों की विशेष कृपा बरस सकती है। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से आपका कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको किसी धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम फल लिए हुए है। परिवार के सदस्यों के साथ संबंध मजबूत होंगे। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेमी या प्रेमिका के साथ बेहतर तालमेल दिखेगा। प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक सिंह राशिफल 11 से 17 मई के अनुसार यह सप्ताह सिंह राशि वालों के जीवन में नए अवसरों के द्वार खोलने वाला है। इस सप्ताह आपको वो सभी चीजें आसानी से प्राप्त होंगी, जिसके लिए आप हकदार हैं।
कार्यक्षेत्र में सीनियर एवं जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। इनकी मदद से आप अपने टारगेट या फिर कहें कार्य योजना को असानी से पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह आपकी न सिर्फ आय के नए स्रोत बनेंगे बल्कि धन की बचत से आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत भी होगी।
व्यवसाय में मनचाहा धन आगमन होगा। हालांकि सप्ताह के मध्य में आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। व्यवसायियों को इस दौरान धन निवेश की दृष्टि से सावधानी अपेक्षित है। भूलकर भी जोखिम भरे मामलों में निवेश न करें।
साप्ताहिक सिंह राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी किसी समस्या का समाधान खोजने के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आपके प्रयासों का सकारात्मक फल प्राप्त होगा।
रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए सिंह राशि के लोगों को इस सप्ताह दिल के साथ दिमाग से भी निर्णय लेने होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने माता-पिता या फिर घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आदि को लेकर चिंता बनी रह सकती है।
इस सप्ताह किसी बात को लेकर परिजनों के साथ मतभेद हो सकता है, जिसे दूर करने के लिए आपको संवाद का सहारा लेना उचित रहेगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने साथी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं अन्यथा आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। गायत्री मंत्र का एक माला जप जरूर करें।
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल 11 से 17 मई के अनुसार कन्या राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
व्यवसाय में मनचाहा लाभ न होने से कुछ हद तक निराशा का अनुभव हो सकता है। तमाम तरह के खर्चों में वृद्धि से लाभ प्रभावित हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को तमाम तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने कागजी काम समय से पूरे करके रखने की आवश्यकता रहेगी।
सप्ताह की शुरुआत में कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती हैं। इस दौरान घर के किसी बुजुर्ग की खराब सेहत के कारण आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
अचानक आने वाली दिक्कतों और मानसिक चिंताओं के चलते आपके भीतर निराशा का भाव बना रह सकता है। जिसका असर न सिर्फ आपके फैसलों पर भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान आप परिस्थिति का मजबूती से मुकाबला करने से कतराएंगे और चीजों को बाद के लिए टालते जाएंगे।
सप्ताह के मध्य में आपको कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके चलते आपके भीतर शारीरिक थकान बनी रहेगी। हालांकि ऐसे कठिन समय में आपको अपनों का पूरा साथ मिलेगा।
न सिर्फ आपके परिजन बल्कि इष्ट मित्र भी काफी मददगार साबित होंगे और आपका हौसला बढ़ाने का कार्य करेंगे। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें।
कन्या स्वास्थ्य राशिफलः इस दौरान आपके स्वभाव में कुछ हद तक चिड़चिड़ापन, झुंझलाहट और अनिर्णय की स्थिति देखने को मिल सकती है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Updated on:
09 May 2025 03:39 pm
Published on:
09 May 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
