राशिफल

Saptahik Rashifal 17 to 23 November: वृश्चिक राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, साप्ताहिक राशिफल में जानिए बाकी का हाल

Saptahik Rashifal 17 to 23 November 2024: नए सप्ताह में आपका करियर कौन सा मोड़ लेगा, आर्थिक और सामाजिक स्थिति क्या रहेगी। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन राशि (weekly horoscope) में जानें सभी सवालों के जवाब ..

5 min read
Nov 16, 2024
Saptahik Rashifal 17 to 23 November 2024: साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन 17 से 23 नवंबर 2024

Saptahik Rashifal 17 to 23 November 2024: 15 नवंबर को शनि मार्गी हुए हैं, 16 नवंबर से सूर्य भी मंगल की राशि वृश्चिक राशि में भ्रमण शुरू कर रहे हैं। इसका सभी रशियों पर असर पड़ेगा। अब इन ग्रहों की चाल बदलने के बाद रविवार से शुरू हो रहे सप्ताह में किन राशियों की किस्मत चमकेगी और किसको परेशानी झेलनी पड़ेगी और किन मामलों में इसे जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन (weekly horoscope libra to pisces)

ये भी पढ़ें

Shani Margi Career: शनि की सीधी चाल इन 7 राशियों का चमकाएगी करियर, 130 दिन खूब मिलेगी सफलता, पद-प्रतिष्ठा

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए भागदौड़ वाला है। सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को दूर करने या फिर पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

आपके विरोधी आपके काम को बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं, लेकिन शुभचिंतकों की मदद से उन पर विजय मिलेगी। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसे पाने के लिए थोड़ा अभी और इंतजार करना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।


खासतौर पर उन्हें जो पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं। यदि आप किसी योजना में धन लगाने की सोच रहे हैं तो अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। शेयर, सट्टा, लॉटरी आदि से दूर रहें।


पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक तुला राशिफल के अनुसार सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के किसी सदस्य या भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बातचीत का सहारा लें और कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें।

प्रेम संबंध में सोच-समझकर आगे बढ़ें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का पूरा सुख-सहयोग मिलेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 17 से 23 नवंबर के सप्ताह में वृश्चिक राशि वाले अपने बुद्धि-विवेक से अपने सभी कार्य को बेहतर और समय पर करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह आपको सौभाग्य का साथ मिलेगा, जिसकी मदद से किसी भी क्षेत्र में किए गए प्रयास में मनचाही सफलता मिलेगी।

समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर से किसी कार्य विशेष के लिए शाबासी मिल सकती है। आपकी प्रतिभा को देखते हुए आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद भी मिल सकता है। यह सप्ताह राजनीति से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। पार्टी और समाज में रूतबा बढ़ेगा।


साप्ताहिक राशिफल वृश्चिक राशि के अनुसार सत्ता-सरकार में अहम पद मिल सकता है, जो लोग लंबे समय से अपने कारोबार का विस्तार करने की सोच रहे थे, उनकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। खास बात यह कि ऐसा करते समय आपको अपने इष्ट-मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा।


पारिवारिक जीवनः प्रेम संबंध की दृष्टि से नया सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।


स्वास्थ्य जीवनः सप्ताह के उत्तरार्ध में सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें वर्ना आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद को तांबे का बर्तन दान करें।

ये भी पढ़ेंः

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 नवंबर के अनुसार नए सप्ताह में धनु राशि के लोगों को समय और धन दोनों का प्रबंधन करके चलना होगा। इस सप्ताह किसी भी जरूरी काम को कल पर टालने की भूल न करें, वर्ना आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है।

कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको बेवजह की बातों में उलझाने की साजिश रच सकते हैं, ऐसे में लोगों से छोटी-मोटी बातों में उलझने की बजाय उसे नजरंदाज करें। साथ ही साथ अपनी योजनाओं का दूसरे के सामने खुलासा करने से बचें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला हो सकता है।

करियर हो या फिर कारोबार आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से किसी बड़े खर्च के आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है।


पारिवारिक जीवनः प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं को नजरंदाज न करें। साथ ही साथ अपने प्रेम संबंध का प्रदर्शन करने से बचें, वर्ना बदनामी झेलनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।


स्वास्थ्य राशिफलः इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।

साप्ताहिक मकर राशिफल (Saptahik Makar Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मकर राशिफल के अनुसार 17 से 23 नवंबर का सप्ताह मकर राशि के लोगों के लिए मिला-जुला होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में मुश्किलें आ सकती हैं। आपकी मेहनत को नजरंदाज किया जा सकता है, जिससे मन खिन्न रहेगा।

कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद भी आपकी परेशनियों को बढ़ाएंगे। पैतृक संपत्ति या फिर खरीदी गई भूमि से जुड़े मामले को निपटाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं।


इस सप्ताह समस्याओं का समाधान आपको खुद ही खोजना होगा चूंकि इष्ट-मित्रों और शुभचिंतकों का भी सहयोग कम मिल पाएगा। भाग्य भरोसे बैठने की बजाय सही दिशा में कार्य करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर और कारोबार की दिशा में किए गए प्रयास में थोड़ी-बहुत सफलता मिलने के योग बनेंगे। इस दौरान कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभप्रद साबित होगी।


पारिवारिक जीवनः प्रेम संबंध में इस सप्ताह सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत रहेगी। भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े।
सेहतः जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। शनिवार के दिन शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं।

ये भी पढ़ेंः

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल के अनुसार कुंभ राशि के लोग यदि इस सप्ताह अपनी बुद्धि और विवेक का सही प्रयोग करते हैं तो उन्हें करियर और कारोबार में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलेगी। यदि आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो कोई भी बड़ा सौदा या धन निवेश करते समय इष्ट-मित्रों की सलाह जरूर लें। साथ ही पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें।


यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने ईगो को पीछे रखकर सभी के साथ मिलजुल कर कार्य करें। अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यदि आपको एक कदम पीछे करके यानी किसी की खुशामद भी करना पड़े तो करने से न चूकें और अवसर का पूरा लाभ उठाएं।


सप्ताह के उत्तरार्ध का समय परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस दौरान उन्हें कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जो लोग अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे, उन्हें नए और बेहतर अवसर मिल सकते हैं।


पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल के अनुसार 17 से 23 नवंबर के सप्ताह में प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। लव पार्टनर के साथ तालमेल बेहतर बना रहेगा। प्रेम संबंध विवाह में भी तब्दील हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से उपासना करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में मीन राशि के लोगों को जीवन से जुड़ा कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले दस बार सोच-विचार जरूर करना चाहिए। किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचें, वर्ना लाभ की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है।


यदि आप किसी भूमि या भवन की खरीद का निर्णय लेने जा रहे हैं तो सभी कागजी कार्रवाई ठीक तरीके से कर लें और भूलकर भी बगैर ठीक से पढ़े किसी कागज में दस्तखत न करें। असमंजस की स्थिति या फिर कोई बड़ा निर्णय लेते समय शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको और इंतजार करना पड़ सकता है।


सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है या फिर उन्हें अनचाही जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।


पारिवारिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 17 से 23 नवंबर के सप्ताह में संतान से जुड़ी चिंता आपके मानसिक कष्ट का कारण बनेगी।

यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी की बजाय उचित अवसर का इंतजार करें। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं का आदर करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ छोटी या लंबी दूरी की यात्रा संभव है। आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।

ये भी पढ़ें

Shasha Rajyog: शनि ने कुंभ राशि में बनाया शश राजयोग, जाते-जाते 3 राशियों को कर देंगे मालामाल

Also Read
View All
Meen Rashifal 2026 : मीन राशिवालों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा नया साल, सेहत और रिश्तों पर दें खास ध्यान

8 दिसंबर 2025 का राशिफल : इन 5 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार, वृश्चिक को अचानक लाभ, कन्या को नए रिश्ते, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

टैरो राशिफल 8 दिसंबर 2025: मेष लेंगे कड़े फैसले, कर्क का साथ देगा भाग्य, जानिए बाकी राशियों का हाल

07 दिसंबर 2025 का राशिफल (Aaj Ka Rashifal): इन 5 राशियों को मिल सकता है रुका हुआ पैसा, जानें शुभ रंग और अंक, जानें सभी 12 भविष्यफल

टैरो राशिफल 7 दिसंबर 2025 : मेष को नई पार्टनरशिप, वृषभ को संघर्ष, मकर को धन लाभ, मिथुन की तरक्की, कन्या के आय स्रोत बढ़ेंगे, वृश्चिक को बड़ी जिम्मेदारी

अगली खबर