Weekly Horoscope 22 To 28 December 2024 : दिसंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में आपका करियर, आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक जीवन कैसा रहेगा, इसकी चिंता मन में हैं तो जयपुर के मशहूर ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या में जानिए अपने हर सवाल का जवाब। पढ़ें साप्ताहिक भविष्यवाणी 22 से 28 दिसंबर 2024 (saptahik rashifal)
Weekly Horoscope 22 To 28 December 2024 : दिसंबर 2024 का आखिरी सप्ताह रविवार से शुरू होकर शनिवार यानी 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा। इस सप्ताह से पहले 15 दिसंबर को सूर्य ने धनु राशि में गोचर तो 16 दिसंबर को मंगल ने वृश्चिक राशि में सीधी चाल चलना शुरू किया है।
अब इस सप्ताह के आखिरी दिन 28 दिसंबर को सुख समृद्धि प्रदाता शुक्र कुंभ राशि में भ्रमण शुरू करेंगे। इन ग्रहीय स्थितियों का सभी राशियों पर असर पड़ेगा। बहरहाल दिसंबर के नए सप्ताह में मेष से कन्या राशि के लोगों का करियर, आर्थिक स्थिति, सामाजिक और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या राशि (weekly prediction) ..
करियर और आर्थिक जीवनः मेष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मेष राशि वालों के लिए 22 से 28 दिसंबर का सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस समय मेष राशि वाले किसी भी काम को जल्दबाजी करने की कोशिश न करें और न ही अपने काम में लापरवाही बरतें वर्ना आर्थिक हानि हो सकती है। इसके अलावा मान-सम्मान को नुकसान पहुंच सकता है।
सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र के साथ घरेलू मोर्चे पर भी कुछ बड़ी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है। सुखद पहलू यह है कि संकट के इस समय में आपके संगी साथी सहयोग करेंगे। मेष राशि के व्यापारियों के लिए सप्ताह के पहले भाग के मुकाबले दूसरा भाग बेहतर रहेगा।
इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन कारोबार में लाभ और प्रगति नजर आएगी। व्यापारी वर्ग को इस सप्ताह किसी भी योजना में सोच-समझकर धन निवेश करने की आवश्यकता रहेगी। छात्र वर्ग का मन पढ़ाई से उचट सकता है।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के शुरुआत में भूमि-भवन, पैतृक संपत्ति आदि से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। पूरे सप्ताह ऋण, रोग और शत्रुओं से सावधान रहें और आलस्य-अभिमान से बचें। किसी भी काम को कल पर न टालें वर्ना बना बनाया काम बिगड़ सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उसके बेवजह प्रदर्शन से बचें।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में मेष राशि वालों की सेहत कुछ नरम रह सकती है। नए सप्ताह में मेष राशि वालों को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर के अनुसार नया सप्ताह आपके लिए काफी सुखद है। करियर और कारोबार में आ रही परेशानियों में भी आप कमी महसूस करेंगे।
कार्यक्षेत्र में आपको अपने उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। मिले हुए टारगेट को आप समय से पहले पूरा करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा अत्यंत ही सुखद और लाभप्रद साबित होगी।
सप्ताह के आखिर में पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप लंबे समय से भूमि या भवन आदि खरीदने की सोच रहे थे तो आपकी यह मनोकामना इस दौरान पूरी हो सकती है। सप्ताह के आखिरी भाग में अचानक कहीं से धन लाभ होने की संभावना बनेगी। पूर्व में किये गए निवेश से लाभ संभव है।
पारिवारिक जीवनः यदि किसी प्रिय व्यक्ति के साथ आपके रिश्तों में खटास आ गई थी तो दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किसी शुभचिंतक की मदद से सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। नए सप्ताह में सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है।
यदि आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह में आ रही अड़चनें दूर होंगी। इस सप्ताह घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में खूब लगेगा तो वहीं नौकरीपेशा महिलाओं को कार्य में अनुकूलता बनी रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को सफेद मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः दिसंबर का आखिरी सप्ताह मिथुन राशि के लोगों के लिए थोड़ा आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको छोटे कार्यों को करने के लिए भी अधिक मेहनत और प्रयास करना पड़ सकता है। सप्ताह के पहले भाग में आपको लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।
यात्रा थकान भरी और उम्मीद के मुकाबले कम फलदायी साबित होगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। हालांकि सप्ताह का मध्य भाग कारोबार के लिए शुभता लिए है। इस दौरान आपको परिश्रम का पूरा फल मिलेगा और आप मनचाहा लाभ भी प्राप्त करेंगे। यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के बीच में किसी प्रिय व्यक्ति से लंबे अरसे बाद मुलाकात होगी। यदि घर-परिवार में किसी व्यक्ति के साथ मतभेद या मनमुटाव चल रहा है तो इसे विवाद की बजाय संवाद से दूर करने का प्रयास करें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। कठिन समय में आपका पार्टनर आपके साथ पूरी तरह से खड़ा नजर आएगा।
स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के मध्य में मिथुन राशि वालों को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या आपको किसी पुराने रोग के उभरने पर शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः कर्क राशि वालों के लिए 22 दिसंबर से 28 दिसंबर का सप्ताह मिलाजुला है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज रह सकते हैं। कार्यों में मनचाही सफलता या प्रगति न मिल पाने से निराशा के भाव जग सकते हैं।
सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहने की आवश्कता रहेगी। इस दौरान अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले उसका खुलासा न करें वर्ना आपके विरोधी में उसमें अड़ंगे डाल सकते हैं। इस सप्ताह आपकी स्वजनों और शुभचिंतकों के साथ किसी बात को लेकर दुराव पैदा हो सकता है।
पारिवारिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 22 से 28 दिसंबर के सप्ताह में इष्टमित्रों के साथ किसी बात को लेकर पैदा हुई गलतफहमी आपके मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। सप्ताह के आखिरी भाग में अचानक लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपने सामान और खानपान का विशेष ख्याल रखें वर्ना आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है।
नए सप्ताह में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से उलझने से बचें और किसी भी विवाद को संवाद के जरिए दूर करने का प्रयास करें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। यदि आप प्रेम प्रसंग में हैं तो उसका बेवजह का प्रदर्शन न करें वर्ना बदनामी हो सकती है ।
यदि आप अभी तक सिंगल हैं और किसी के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो आपको उचित समय का इंतजार करना उचित रहेगा। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने लाइफ पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर के अनुसार नया सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको सुख और सौभाग्य का साथ मिलेगा। आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे और उसे पूरा करने में आपको इष्टमित्रों और स्वजनों की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा।
सप्ताह की शुरुआत किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति से होगी या कोई कार्य विशेष बगैर किसी अड़चन के पूरा होगा। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने आला अधिकारियों का पूरा आशीर्वाद मिलेगा। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ आपका मेल-जोल बढ़ेगा। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपको लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।
सिंह राशि के व्यापारियों के लिए नया सप्ताह बेहद शुभ है। इस सप्ताह आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। बाजार में अटका हुआ धन भी अप्रत्याशित रूप से मिल जाएगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ और लाभप्रद साबित होंगी। छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में आशा के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष की उन्नति और प्रगति से जुड़ा समाचार मिलेगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों को मनचाहा साथी मिल सकता है। यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग एवं दांपत्य जीवन के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। आपको अपने पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर मिलेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः कन्या साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 22 से 28 दिसंबर का समय आपके लिए मध्यम फल वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर अचानक जाना पड़ सकता है। हालांकि यात्रा शुभ और मनोकामना पूरा करने वाली होगी।
सप्ताह के मध्य में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान अचानक कुछ बड़े खर्च आने से बजट गड़बड़ा सकता है। उधार मांगने तक की नौबत आ सकती है। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं और किसी पद की प्राप्ति का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाहा परिणाम पाने के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा।
पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में कन्या राशि के जातकों को कोई भी निर्णय आवेश में आकर या फिर भावनाओं में बहकर लेने से बचना होगा वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है। यदि आपकी लव लाइफ अथवा दांपत्य जीवन में किसी प्रकार का तनाव चल रहा है तो उसे दूर करने में कोई महिला मित्र मददगार बन सकती है। रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए यदि आप खुद ही पहल करते हुए संवाद का सहारा लेते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में कन्या राशि वालों को यात्रा के दौरान सेहत संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है। ऐसे में अपनी दिनचर्या और खानपान विशेष ख्याल रखें। गणेश चालीसा का पाठ करें।