जगदलपुर

पुलिस बनकर घूम रहे थे तस्कर, लाल-नीली बत्ती और सायरन लगी स्कॉर्पियो से मिला 5.66 लाख का गांजा

CG News: नगरनार पुलिस ने लालबत्ती लगी स्कॉर्पियो से 56 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी पुलिस बनकर गांजा तस्करी कर रहे थे।

less than 1 minute read
पुलिस की स्कॉर्पियो से गांजा बरामद (photo source- Patrika)

CG News: नगरनार पुलिस ने एक ऐसी स्कॉर्पियो जब्त की है जो पूरी तरह पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी जैसी दिख रही थी। गाड़ी में लाल-नीली बत्ती, सायरन और आगे-पीछे “पुलिस” लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि इस नकली पुलिस वाहन का इस्तेमाल गांजा तस्करी के लिए किया जा रहा था। बता दें स्कॉर्पियो को नाकेबंदी के दौरान रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी वाहन छोड़कर जंगल में फरार हो गए।

ये भी पढ़ें

Hemp smuggling: ट्रैक्टर की ट्रॉली में बने गुप्त चेंबर से निकला 107 किलो गांजा, देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश

CG News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस ने गाड़ी से करीब 56 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 5.66 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। नगरनार पुलिस ने गुरुवार को एक सफेद स्कार्पियो सीजी 04 पी डब्ल्यू 8248 वाहन से 5.66 लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद किया है।

यह वाहन किसी पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी की तरह तैयार किया गया था, जिसमें लाल-नीली बत्ती, सायरन और आगे-पीछे बाकायदा पुलिस लिखा हुआ था। नगरनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ओडिशा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी की सूचना पर ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका के पास नाकेबंदी की गई थी। कुछ देर बाद सफेद स्कार्पियो दिखाई दी।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

CG News: नाके पर पुलिस की मौजूदगी देख कर चालक और उसका साथी वाहन को कुछ दूर खड़ा कर जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो पीछे की सीट के नीचे छिपाकर रखे 56.605 किलो गांजा बरामद हुए, जिसकी बाजार कीमत करीब 5,66,000 रुपए आंकी गई है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए स्कार्पियो को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन का रूप दे रखा था। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज तलाश तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें

Hemp smugglers arrested: Video: लग्जरी कार में भरा था 12 लाख का गांजा, आबकारी उडऩदस्ता टीम ने पीछा कर 2 तस्करों को दबोचा

Published on:
07 Nov 2025 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर