जगदलपुर

Road Accident: भीषण सड़क हादसा! कार और SUV में जबरदस्त टक्कर, आग लगने से 2 लोग जिंदा जले

Road Accident: जगदलपुर-दंतेवाड़ा मार्ग के पास बीती रात दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत। टक्कर के बाद कार और SUV में लगी आग से वाहन जलकर राख। पुलिस जांच कर रही है।

less than 1 minute read
भीषण सड़क हादसा (Photo source- Patrika)

Road Accident: शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा मार्ग पर कोड़ेनार के पास बीती रात एक भयानक वाहन दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, दो वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दोनों वाहनों में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने हादसे की स्थिति का जायजा लिया। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

आग की तेज लपटों में सवारियाँ झुलस गईं और वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आसपास के लोग और मार्ग पर गुजर रहे अन्य वाहन चालक भी हादसे को देखकर स्तब्ध रह गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों की पहचान की जा रही है और मृतकों के नाम व विवरण जल्द जारी किए जाएंगे। फॉरेंसिक टीम और दुर्घटना जांच अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें

जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान भीषण सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से 3 की मौत, 25 से ज्यादा श्रद्धालु घायल…

Road Accident: हादसे के बाद दंतेवाड़ा मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। प्रशासन ने दुर्घटना की वजह से मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा और राहत कार्यों को लागू किया। स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि लोग हादसे की जगह पर न इकट्ठा हों और राहत कार्यों में सहयोग करें।

ये भी पढ़ें

Road Accident: कार की टक्कर से 10 फीट ऊपर उछला राहगीर, अन्य सड़क हादसे में एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Updated on:
12 Sept 2025 02:16 pm
Published on:
12 Sept 2025 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर