Vegetable Prices Hike: टमाटर 50–60 रुपए किलो पहुंच गया है, जबकि मटर, गोभी और शिमला मिर्च जैसी ज्यादातर सब्जियां 100 रुपए किलो से ऊपर बिक रही हैं।
Vegetable Prices Hike: इन दिनों सब्जियों के दाम अचानक बढ़ जाने से आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टमाटर जो आमतौर पर घर की रसोई का नियमित हिस्सा होता है, वह इन दिनों 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।
स्थानीय उत्पादन पर्याप्त होने के बावजूद कीमतों में गिरावट के बजाय इजाफा लगातार जारी है। सब्जियों के बढ़ते दामों ने मध्यम वर्ग की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। लोकल आवक जारी रहने के बावजूद खुदरा बाजारों में टमाटर से लेकर गोभी, मटर और शिमला मिर्च तक अधिकांश सब्जियों ने 100 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
सर्दियों में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली मटर और मेथी इन दिनों आम परिवारों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। जहां मटर 120 रुपये किलो बिक रही है, वहीं मेथी भी महंगी होने के कारण ग्राहक कम मात्रा में खरीदने को मजबूर हैं। सर्दियों की परंपरागत थाली अब आम उपभोक्ता के लिए विलासिता जैसी बन रही है।
गोभी - 100 से 120 रुपए किलो
शिमला मिर्च -100 से 120 रुपए किलो
सेमी - 100 से 120 रुपए किलो
मटर - 120 रुपए किलो
मुनगा - 100 से 120 रुपए किलो
टमाटर - 50 से 60 रुपए किलो
Vegetable Prices Hike: लोकल आवक के बावजूद दाम क्यों नहीं घटने के विषय में व्यापारियों ने बताया कि खेतों से आने वाली सब्जियों की आवक स्थिर है, लेकिन ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ने, ठंड बढ़ने के साथ मांग बढ़ने और कुछ सब्जियों के सीमित उत्पादन के कारण बाजार में कीमतें तेजी से ऊपर जा रही हैं।