जयपुर

जयपुर: गरुड़वासी में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी बहे, 1 की मौत, दूसरे को बचाया गया

जयपुर जिले के कोटखावदा एरिया में ढूंढ नदी की रपट पर पानी के तेज बहाव में पति-पत्नी बह गए थे। पति को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन पत्नी की मौत हो गई। शुक्रवार को 20 घंटे बाद शव मिला।

less than 1 minute read
Aug 23, 2025
पत्नी की मौत, पति को बचाया (फोटो- पत्रिका)

जयपुर/कोटखावदा: गरुड़वासी में ढूंढ नदी की रपट से गुरुवार शाम पानी के तेज बहाव में बही महिला का शव 20 घंटे बाद शुक्रवार को बरामद किया गया। ग्राम त्रिलोकीनाथपुरा निवासी हीरालाल बैरवा पत्नी मंजू बैरवा (32) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। शाम 7 बजे गरुड़वासी ढूंढ नदी की रपट पार करते समय दोनों बह गए।


मौके पर मौजूद लोगों ने हीरालाल को बचा लिया, लेकिन मंजू तेज बहाव में बह गई। सूचना पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें रात भर रेस्क्यू में जुटी रहीं, लेकिन रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से दि€क्कत आई। सुबह फिर सर्च अभियान शुरू हुआ। लगभग 5 किमी क्षेत्र में तलाश के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे रपट से 600 मीटर दूर पेड़ों में फंसा शव बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain: राजस्थान में बारिश का कहर; 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में मूसलाधार वर्षा का अलर्ट


पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा


पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मृतका के दो छोटे बेटे हैं। इधर, शुक्रवार दोपहर तक शव नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बारिश में भीगते हुए नारेबाजी कर रोष जताया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाइश कर शांत कराया। मृतका के भाई कमलेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।

ये भी पढ़ें

जयपुर में रेस्क्यू नहीं हो सकी मादा लेपर्ड, फै€क्ट्री से बाहर निकली, पगमार्क मिले

Updated on:
23 Aug 2025 10:59 am
Published on:
23 Aug 2025 08:12 am
Also Read
View All

अगली खबर