जयपुर

Jaipur: बहनों को गिफ्ट देने के लिए अपहरण कर 19 हजार की लूट, जोधपुर से जयपुर आया था युवक

Jaipur Crime: जयपुर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। तीन युवकों ने मिलकर एक युवक का अपहरण कर लिया। युवक जोधपुर से जयपुर बहन से राखी बंधवाने आया था।

less than 1 minute read
Aug 12, 2025
गिरफ्तार आरोपी (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। सदर थाना पुलिस ने रक्षाबंधन पर जोधपुर से जयपुर आए एक युवक के अपहरण और लूट के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रात में बाइक कैब चालक के साथ जा रहे युवक को बंधक बनाकर उससे नकदी छीनी और ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि, 8 अगस्त की रात हनुमानगढ़, नोहर निवासी पंकज कुमार जोधपुर से जयपुर आया। रेलवे स्टेशन पर कैब बाइक बुक कराकर अपनी बहन के घर जा रहा था। इसी दौरान धावास पुलिया के आगे तीन बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर जबरन पंकज को अपनी बाइक पर बैठा लिया।

ये भी पढ़ें

15 अगस्त के दिन बम ब्लास्ट से देश को हिलाने की साजिश नाकाम, राजस्थान से 6 युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान से आ रहे थे ग्रेनेड

रात भर बनाए रहा बंधक

आरोपियों ने कैब बाइक के चालक को छोड़ दिया और पीड़ित से जबरन तीन हजार रुपए ले लिए। इसके बाद धमकाकर पीड़ित के खाते से 16,300 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। सुबह करीब 4 बजे आरोपियों ने पीड़ित को छोड़ दिया।

बातचीत सुनकर बनाया निशाना

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को तोहफे देने और खर्च के लिए रुपए जुटाने के मकसद से यह वारदात की। बदमाशों ने जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पीड़ित को खड़ा देखा और मोबाइल पर उसकी बातचीत सुनकर अंदाजा लगा लिया कि वह शहर में नया है। इसी दौरान उन्होंने धावास रोड का जिक्र भी सुन लिया और उसे निशाना बना लिया।

ये भी पढ़ें

SI Paper Leak: पूर्व सीएम के PSO ने मोटी रकम देकर खरीदा था पेपर, पुलिस लाइन से भागे SI की तलाश जारी

Published on:
12 Aug 2025 07:59 am
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर