त्रिवेणी नदी अब 3.30 मीटर से बह रही है। ऐसे में सोमवार सुबह तक बांध के जलस्तर में अब तेजी से बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है।
जयपुर। बीसलपुर बांध से अब खुशियां कभी भी छलक सकती हैं। बांध के गेट खुलने को उतावले हो रहे हैं। आखिर मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इधर बांध भी अब लबालब होने में मात्र "दो कदम" दूर है यानी अब बांध दो आरएल मीटर ही खाली है। पानी की आवक तेजी से हो रही है। बांध का गेज 25 अगस्त दोपहर बारह बजे तक 313.52 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में अब बांध मात्र दो आरएल मीटर भराव क्षमता से दूर है।
त्रिवेणी नदी के बहाव से बढ़ रही उम्मीदें
त्रिवेणी नदी का पानी ही बीसलपुर बांध में आता है। नदी में पिछले चौबीस घंटे में अच्छी खासी पानी की आवक में बढ़ोतरी हुई है। नदी अब 3.30 मीटर की रफ्तार से बह रही है। इससे उम्मीद है कि बांध में पानी की आवक में अब तेजी आएगी और सोमवार सुबह तक बांध का जलस्तर भी बढ़ जाएगा।
सप्ताह भर से कभी तीन तो कभी पांच सेंटीमीटर ही आ रहा पानी
त्रिवेणी नदी का बहाव कम होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हो गई। इससे बांध का जलस्तर भी बहुत कम गति से बढ रहा था। जहां 15 अगस्त से पहले तक रोजाना 20 सेंटीमीटर से अधिक से बांध भर रहा था, वहीं पिछले एक सप्ताह से बांध में कभी तीन से पांच सेंटीमीटर तक ही पानी आ रहा था।
पिछले 13 दिन में इस रफ्तार से भर रहा बांध
दिनांक--बांध का गेज--बांध में आया पानी
13 अगस्त -312.47 आरएल मीटर
14 अगस्त-312.62 आरएल मीटर-15 सेंटीमीटर
15 अगस्त: -312.73 आरएल मीटर-14 सेंटीमीटर
16 अगस्त: -312.93 आरएल मीटर-20 सेंटमीटर
17 अगस्त: -313.09 आरएल मीटर-16 सेंटीमीटर
18 अगस्त: -313.21 आरएल मीटर-11 सेंटीमीटर
19 अगस्त: -313.28 आरएल मीटर-7 सेंटीमीटर
20 अगस्त--313.34 आरएल मीटर-6 सेंटीमीटर
21 अगस्त- 313.37 आरएल मीटर-3 सेंटीमीटर
22 अगस्त- 313.39 आरएल मीटर-2 सेंटीमीटर
23 अगस्त- 313.44 आरएल मीटर-5 सेंटीमीटर
24 अगस्त- 313.47 आरएल मीटर-3 सेंटीमीटर
25 अगस्त-313.52 आरएल मीटर-5 सेंटीमीटर (दोपहर बारह बजे तक)
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें
1-यह भी पढें - बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज