
जयपुर। पिछले सप्ताह भर से नाम मात्र के आ रहे पानी से बीसलपुर बांध की भरने की उम्मीद धूमिल होने लगी थी। लेकिन एक बार फिर क्षेत्र में बारिश का असर दिखने लगा है। बीसलपुर बांध में मिलने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी में बहाव स्तर में एकाएक बढ़ोतरी हुई है। पिछले छह घंटे में ही त्रिवेणी नदी का बहाव 30 सेंटीमीटर बढ़ गया है। अब नदी 2.80 मीटर के साथ बह रही है।
पिछले कुछ समय बांध में पानी की आवक कम हो गई है। जहां पहले एक ही दिन में 20 से 24 सेंटीमीटर तक पानी आ रहा था, वहीं पिछले सप्ताह भर से तीन-चार सेंटीमीटर ही पानी की आवक हुई है। इसी तरह त्रिवेणी नदी की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। नदी जहां 16 अगस्त को तीन मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं पिछले कुछ दिनों से यह 2.40 मीटर के बहाव के साथ बहने लगी। इससे पानी की आवक ही स्वत: कम हो गई।
यूं बढ़ता का त्रिवेणी का बहाव
हालांकि नदी का बहाव अब भी बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ बढोतरी हुई है। 23 अगस्त को शाम तक नदी का बहाव 2.40 मीटर था। वहीं 24 अगस्त को सुबह छह बजे यह 2.50 और दोपहर बारह बजे तक 2.80 मीटर तक पहुंच गया। आज शाम तक नदी के बहाव में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
पिछले नौ दिन से इस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
16 अगस्त-3.00 मीटर
17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर
19 अगस्त-2.50 मीटर
20 अगस्त-2.50 मीटर
21 अगस्त-2.40 मीटर
22 अगस्त-2.45 मीटर
23 अगस्त-2.40 मीटर (रात्रि आठ बजे)
24 अगस्त-2.50 मीटर (सुबह छह बजे)
24 अगस्त-2.80 मीटर (दोपहर बारह बजे)
3-यह भी पढ़ें - अब बस थोड़ा सा और इंतजार छलकने को आतुर राजस्थान के यह बांध
Published on:
24 Aug 2024 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
