Jaipur Crime : जयपुर के बहरोड़ में सक्रिय विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के दो गुर्गे हथियार लेकर राजधानी में वारदात की फिराक में घूम रहे थे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और शहर पुलिस ने मानसरोवर थाना इलाके से इन दो आरोपियों को दबोच लिया।
Jaipur Crime : जयपुर के बहरोड़ में सक्रिय विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के दो गुर्गे हथियार लेकर राजधानी में वारदात की फिराक में घूम रहे थे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और शहर पुलिस ने मानसरोवर थाना इलाके से इन दो आरोपियों को दबोच लिया, जिनके पास दो लोडेड पिस्टल, दो देशी कट्टे, तीन कारतूस व दो कार बरामद की है। आरोपियों को हथियार गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे ने खंडवा में एक तस्कर से दिलवाए थे। अब पुलिस उसको तलाश रही है। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार राहुल बड़ावास उर्फ अटैक (29 वर्ष) बड़ावास कोटपूतली एवं विशाल यादव उर्फ विक्की (33 वर्ष) लाड़ीपुरा रायसर निवासी है। दोनों यहां दिव्या रेजिडेंसी मांग्यावास में ठहरे हुए थे।
राहुल के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। वह जेल में बंद था। वहीं विशाल यादव भी पिता की हत्या के मामले में जेल में था। उसने पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। दोनों की जेल में ही दोस्ती हुई। दिनेश एमएन ने बताया कि कुछ माह पहले टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश ने लादेन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसका खास गुर्गा रहा राहुल जयपुर में आ गया। उसने विशाल के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची। इसके लिए हथियार भी ले आए।
यह भी पढ़ें -
इस बीच टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत को गिरोह की सूचना मिली। टास्क फोर्स और मानसरोवर थाना पुलिस की टीम ने भारत माता सर्कल के पास से राहुल को तथा भृगु पथ से विशाल यादव को हथियारों के साथ पकड़ा।
आरोपी राहुल, विशाल ने कहा वारदात की साजिश के अलावा राहुल को गैंगवार की आशंका थी। इसलिए उसने हथियार के लिए लॉरेंस के गुर्गे हरि बॉक्सर से सम्पर्क किया। हरि विदेश में फरारी काट रहा है। उसने खंडवा निवासी एक व्यक्ति से हथियार दिलवाए थे।
यह भी पढ़ें -