Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस (30 मार्च) के अवसर पर होने वाली रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ में सरकार जमकर पैसा बहा रही है। जानें पूरा मामला।
ललित पी. शर्मा
Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस (30 मार्च) के अवसर पर होने वाली रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ में सरकार जमकर पैसा बहा रही है। दो माह में दूसरी बार दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया था। इन दोनों रेसों में डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा पैसा खर्च किया जा रहा है। अगर इस राशि का उपयोग खिलाड़ियों को तैयार करने में किया जाता तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान अधिक मेडल प्राप्त करता। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के 76वें जन्मदिवस पर आयोजित होने वाली तीन घंटे की इस रेस पर सरकार एक करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इसके लिए हर जिले को 2 लाख और संभाग को 4 लाख रुपए की राशि इस आयोजन के लिए दी जाएगी जबकि इससे पूर्व हुई रन फॅार विकसित राजस्थान पर 60 लाख रुपए व्यय किए गए थे।
राजस्थान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। नेशनल गेम्स में राजस्थान ने कुल 43 पदक जीते थे। राज्य के खिलाडियों ने 9 गोल्ड, 11 सिल्वर और 23 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढाया था। इन सभी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रन फॉर फिट राजस्थान दौड के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसमें नकद राशि नहीं दी जाएगी। रन फॉर फिट राजस्थान में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट दी जाएगी।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित खेलों में ट्रांसजेंडर्स भी मैदान में उतरेंगे। पूर्व में राजस्थान दिवस पर परम्परागत खेलों का आयोजन किया जाता था लेकिन पिछले कई साल से इसका आयोजन न के बराबर हो गया है। परम्परागत खेलों में सितोलिया, रस्साकशी, कबड्डी, रुमाल झपट्टा, रिंग बाल आदि खेल आयोजन होते थे। अमर जवान ज्योति से रवाना होने वाली रेस विधानसभा होते हुए टोंक रोड से रामबाग सर्कल और अंबेडकर सर्कल होते हुए वापस अमर ज्वान ज्योति पर खत्म होगी। इसमें 15 हजार करीब धावक होंगे।