Mahesh Joshi Decision Today : जल जीवन मिशन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री महेश जोशी की अंतरिम जमानत 9 दिन बढ़ाने के मामले पर पीएमएलए कोर्ट जयपुर आज शुक्रवार को फैसला देगा।
Mahesh Joshi Decision Today : जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री महेश जोशी की अंतरिम जमानत 9 दिन बढ़ाने पर गुरुवार को शहर के मनी शोधन निवारण (पीएमएलए) न्यायालय में सुनवाई हुई। इस मामले पर फैसला शुक्रवार को आएगा। अब कोर्ट पत्नी के अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए महेश जोशी को 9 दिन की अंतरिम जमानत देती है, बस थोड़ा इंतजार करें।
महेश जोशी ने 4 दिन की अंतरिम जमानत पूरी होने पर गुरुवार शाम को जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इससे पहले जोशी की ओर से उनके अधिवक्ता दीपक चौहान ने कोर्ट को बताया कि जोशी को पत्नी के अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होना है और इन दिनों लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनकी अंतरिम जमानत 9 दिन और बढ़ाई जाए।
इससे पहले कोर्ट ने 28 अप्रेल को पत्नी के निधन के कारण महेश जोशी को 4 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। जोशी को प्रवर्तन निदेशालय ने 24 अप्रेल को गिरफ्तार किया था।