Medical Officer Recruitment : भजनलाल सरकार का युवा चिकित्सकों को एक और तोहफा दिया गया है। मेडिकल ऑफिसर के पदों में एक बार फिर से बढोत्तरी की गई है। इस बार सरकार ने 220 पद बढाए गए हैं।
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बजट से एक दिन पहले राजस्थान में चिकित्सकों के पदों पर एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा चार अप्रेल को होगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। राजस्थान में 19 फरवरी को राज्य बजट घोषित किया जाएगा।
भजनलाल सरकार का युवा चिकित्सकों को एक और तोहफा दिया गया है। मेडिकल ऑफिसर के पदों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। इस बार सरकार ने 220 पद बढाए गए हैं। फिलहाल 1480 पदों पर प्रक्रिया जारी है। नए पद और बढऩे से यह संख्या अब 1700 तक हो गई है।
नोडल एजेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने पद बढाने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आपको यह भी बता दें कि पहले 1220 पदों पर भर्ती होनी थी। चिकित्सा विभाग ने दो चरणों में पद बढाए हैं।
चिकित्सों के खाली पदों को देखते हुए पदों पर बढाने की मांग पिछले लम्बे समय से चल रही थी। ऐसे में यह बढ़ोतरी काफी हद तक राहत देगी।