जयपुर

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप गाइडलाइन: विदेश में 150 और देश में 350 सीटें; नई शर्तों संग राजस्थान में नौकरी अनिवार्य

उच्च शिक्षा विभाग ने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप 2025-26 की गाइडलाइन जारी की है। अब विदेश में 150 और देश में 350 सीटों पर छात्रवृत्ति मिलेगी। पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान में नौकरी अनिवार्य होगी। साथ ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शोध और मेंटरिंग जैसी नई शर्तें जोड़ी गई हैं।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025
Swami Vivekananda Scholarship Guidelines (Patrika Photo)

जयपुर: उच्च शिक्षा विभाग ने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक ए€सीलेंस योजना 2025-26 की गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों में 150 सीटों और देश में 350 सीटों पर स्कॉलरशिप दी जाएगी।


बता दें कि इससे पहले पिछले सत्र में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों में 300 सीटों और देश में 200 सीटों पर स्कॉलरशिप दी जाती थी। वहीं, जब 2021-22 में योजना शुरू की गई तब विदेश में 500 सीटों पर स्कॉलरशिप थी। योजना में इस बार कई अहम शर्तें भी जोड़ी गई हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में जर्जर स्कूलों की सर्वे रिपोर्ट देख शिक्षा विभाग को आया पसीना, कहां से आएंगे ₹ 25 हजार करोड़


अब छात्रवृत्ति प्राप्त अभ्यर्थी कोर्स समाप्त होने के बाद प्रथम प्राथमिकता के आधार पर राजस्थान में जॉब तलाश करेंगे और राज्य को अपनी अकादमिक दक्षता से लाभान्वित करेंगे। योजना के आवेदन गुरुवार से ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू हो गए।

ये रहीं गाइडलाइन की शर्तें


-अभ्यर्थी अध्ययन अवकाश के समय राज्य सरकार की स्कीमों का तुलनात्मक अध्ययन व सुधार के लिए प्रोजे€ट रिपोर्ट तैयार करेंगे।
-इंजीनियङ्क्षरग कोर्सेज में अध्ययनरत छात्रों से तकनीकी सहयोग लिया जाएगा।
-अभ्यर्थी को अपनी रिसर्च, प्रस्तुत किए पेपर-प्रोजेक्ट कार्य या अन्य किसी प्रकार की शैक्षणिक रिपोर्ट राज्य सरकार को भी ईमेल पर देनी होगी।
-राज्य सरकार की ओर से अभ्यर्थी को ऑनलाइन इंट्रे€शन के लिए आमंत्रित किए जाने पर उपस्थित होना होगा।
-अभ्यर्थी छात्रवृत्ति योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे।
-अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में दूसरे जरूरतमंद छात्रों की भी विदेश अध्ययन में सहायता करेंगे।


ये रहीं कुछ जरूरी जानकारी


-500 से घटकर विदेश में अब 150 सीटें
-देश में 350 सीटों पर स्कॉलरशिप
-राजस्थान में नौकरी सहित कई शर्तें भी

ये भी पढ़ें

Good News: ​​शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान का होगा विकास, केन्द्र ने दिया 3200 करोड़ रुपए का तोहफा

Published on:
22 Aug 2025 07:51 am
Also Read
View All

अगली खबर