Janjgir Champa Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का खेर देखने को मिला है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
CG Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के ग्राम पौनी निवासी पुरुषोत्तम साहू (38) पिता बुद्धूराम साहू और साहिल साहू (20) पिता शंकर साहू बाइक में सवार होकर बिलासपुर की ओर आ रहे थे। सुबह 12 बजे के करीब वे राहौद कॉलेज के पास पहुंचे थे कि एक वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और वहां से फरार हो गया।
घटना में साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुरुषोत्तम घायल हो गया। घटना के बाद वहां भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर घायल को पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज शुरू किया गया। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा। यहां पढ़ें पूरी खबरें…