Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा में बिजली विभाग की लापरवाही से दो घरों का चिराग बुझ गया। इससे घरों में मातम पसरा हुआ है।
Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा में बिजली विभाग की लापरवाही से दो घरों का चिराग बुझ गया। इससे घरों में मातम पसरा हुआ है। शाम के समय साइकिल चलाते समय विद्युत पोल के नीचे दौड़ रहे करंट के चपेट में आने से दो मासूम की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार बलौदा थाना के गांव चारपारा के शनिचरा में देर शाम को गुलशन उर्फ बबलु पिता जगदीश पटेल 4 साल और उसका दोस्त रूद्र नारायण पिता गणेश राम 5 साल घर के सामने में साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान विद्युत पोल में लगे जीआई तार के चपेट में एक बच्चा आ गया। साथ में बैठे रुद्र नारायण भी बाद में चपेट में आ गया। करंट के चपेट में आने से दोनों बेहोश होकर दूर छिटक गए।
आसपास के लोगों को जानकारी होते ही तत्काल परिजनों को जानकारी दी गई। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा ले लाया गया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया। परिजनों के द्वारा बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग की गई है।
Janjgir Champa News: ग्रामीणों के अनुसार बिजली की खंभे में पहले भी करंट प्रवाहित होने की जानकारी बिजली कर्मचारियों दिया जा चुका था। कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिम्मेदारों के अनदेखी के कारण आज दो घरों का चिराग बुझ गया। अगर समय रहते बिजली विभाग मेंटनेंस कर लेता तो आज यह घटना नहीं घटती। दोनों मासूम के घरों में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।