झुंझुनू

Bulldozer Action: झुंझुनूं के 3 गांवों में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, सरकारी जमीन पर बने 29 पक्के मकान ध्वस्त

Jhunjhunu Bulldozer Action: तहसीलदार महेंद्र मूंड के नेतृत्व में गठित टीम ने सरकारी और गोचर भूमि पर बने पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया।

2 min read
Oct 30, 2025
अतिक्रमण ध्वस्त करती जेसीबी। फोटो: पत्रिका

झुंझुनूं। लोकायुक्त के निर्देशों के बाद झुंझुनूं प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांवों आबूसर, दुर्जनपुरा और अणगासर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार महेंद्र मूंड के नेतृत्व में गठित टीम ने सरकारी और गोचर भूमि पर बने पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया।

कार्रवाई के दौरान झुंझुनूं प्रशासन ने पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई। जानकारी के अनुसार, प्रशासन को लंबे समय से इन गांवों में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माणों की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के दौरान पाया गया कि कई लोगों ने गोचर और राजस्व भूमि पर शानदार मकान एवं पक्के ढांचे खड़े कर रखे थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Smart City: राजस्थान के ये 6 शहर बनेंगे ‘स्मार्ट सिटी’, 330 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत

लोकायुक्त के निर्देशों के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन

लोकायुक्त की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद राजस्व विभाग ने पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए, लेकिन निर्धारित समय में कब्जा नहीं छोड़े जाने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू की। तहसीलदार महेंद्र मूंड ने बताया कि तीनों गांवों में कुल 29 पक्के अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, जिनमें से सभी को हटा दिया गया है। इनमें कई ऐसे भवन शामिल थे जो हाल ही में बनाए गए थे, जबकि कुछ पुराने निर्माण भी थे।

पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा। दुर्जनपुरा में सबसे अधिक अतिक्रमण पाए गए थे, जहां लोगों ने गोचर भूमि पर कब्जा जमा लिया था। इन मामलों में पहले से ही बेदखली के आदेश जारी हो चुके थे। इसी क्रम में प्रशासन ने चार से पांच गोचर भूमि क्षेत्रों को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त कराया। गौरतलब है कि इससे पूर्व तहसीलदार मूंड के नेतृत्व में टीम ने कमरूद्दीन शाह की दरगाह के पास वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को भी हटाया गया था।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Overbridge: राजस्थान में यहां फोरलेन ओवरब्रिज का काम शुरू, जाम से मिलेगी मुक्ति

Also Read
View All

अगली खबर