झुंझुनू

एक-एक कर 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या, राजस्थान में सिरफिरे युवक की करतूत

राजस्थान के झुंझुनूं में एक खौफनाक मामला सामने आया, कुत्तों के भेड़-बकरियों पर हमला करने से नाराज था युवक, बंदूक से चलाने लगा गोलियां, पुलिस ने दर्ज किया मामला

less than 1 minute read
Photo ANI

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरा युवक पिछले तीन-चार दिन से बंदूक लेकर घूम रहा है। उसे जहां भी कुत्ता नजर आता है, वह उसकी गोली मारकर हत्या कर देता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उसने अब तक 25 से अधिक कुत्तों की हत्या कर दी है। पिछले तीन चार दिन से इस घटनाक्रम से गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ इलाके के कुमावास गांव में कुत्तों की हत्या का यह क्रम 2 और 3 अगस्त से शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक सवार दो युवक कुत्तों का पीछा कर रहे है। इसमें पीछे बैठे युवक के हाथ में बंदूक है। वहीं वीडियो में कई गलियों में कुत्तों की क्षत-विक्षप्त शव भी पड़े नजर आ रहे है। इधर मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

ये भी पढ़ें

बिहार से राजस्थान आया मजदूर… 20 दिन में बना अरब पति, कहा: इतना पैसा आया खाते में, नहीं कर सकता गिनती, देखें वीडियो

भेड़-बकरी मारने से था नाराज

पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज मामले में कुत्तों की हत्या का आरोपी श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया निवासी डुमरा बताया है। पुलिस के अनुसार 2 अगस्त को कुत्तों ने आरोपी की भेड़ बकरियों पर हमला कर मार दिया था। जिससे नाराज हो आरोपी श्योचंद ने 3-4 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव में नजर नहीं आ रहे कुत्ते

उधर, हमीरी कलां की पूर्व सरपंच सरोज झाझरिया का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने दो दिन में 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या की है। जिसके चलते अब गांव में कुत्ते भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं गांव वालों का कहना है कि कुत्तों ने 30-40 भेड़ बकरियों का शिकार कर लिया, इसलिए कुत्तों को मारा है।

ये भी पढ़ें

मां बनने की चाहत ने बनाया अपराधी, 70 सीसीटीवी कैमरे से बेनकाब हुई बहनों की साजिश

Updated on:
06 Aug 2025 05:32 pm
Published on:
06 Aug 2025 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर