झुंझुनू

Weather News: राजस्थान के झुंझुनूं में अंधड़ ने मचाई तबाही, 422 ट्रांसफार्मर और 98 खंभे गिरे, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Jhunjhunu Weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के झुंझुनूं जिले में मौसम ने जमकर तबाही मचाई। जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

3 min read
May 03, 2025

Jhunjhunu Weather News: झुंझुनूं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के झुंझुनूं जिले में मौसम ने जमकर तबाही मचाई। तेज अंधड़ और बारिश के कारण झुंझुनूं जिले के 109 गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। अंधड़ ने बिजली निगम के इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे आमजन, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हुए।

गुरुवार देर रात को आए अंधड़ की वजह से बिजली निगम को सवा करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा की मानें तो अंचल में 422 बिजली के खंभे, 98 ट्रांसफार्मर व करीब 84 किलोमीटर बिजली की लाइनें टूटकर गिर गई। इनमें 33 केवी के नौ खंभे, 11केवी के 233 खंभे, 11केवी की थ्री फेज डीपी 55, सिंगल फेज डीपी 43, एलटी लाइन के खंभे 180 और 83.73 किलोमीटर एबीसी केबल टूट गई। इसकी वजह से बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर गड़बड़ा गया। इसकी वजह से 109 गांव प्रभावित हो गए। शुक्रवार को दिनभर बिजली निगम की टीमें काम में जूटी रही। कई जगह काम पूरा होने की वजह से बिजली बहाल कर दी गई।

होर्डिंग्स, बैनर, टीनशेड, छप्पर उड़े, पेड़ गिरे

अंधड़ ने बिजली निगम को ही नुकसान नहीं पहुंचाया। अनेक स्थानों पर भारी-भरकम पेड़ भी टूटगर गिर गए। पेड़ गिरने से कई जगह रास्ते बंद हो गए। सुबह पेड़ हटाकर रास्ते खोले गए। जगह-जगह लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, टीनशेड व छप्पर उड़ गए। लोगों के टीनशेड व छप्पर उड़ जाने से हानि हुई है।

सब्जियां व बागवानी में नुकसान

जानकारों की मानें तो अंधड़ से किसानों को नुकसान पहुंचा है। कई किसानों की बागवानी व सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है। अंधड़ की वजह से फलों के पौधों पर आया फाल व फल गिर गए हैं। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने अंधड़ से हुए प्रारंभिक नुकसान का तुरंत आंकलन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों, सभी तहसीलदारों और बिजली और जलदाय विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

बरसात से दिन और रात का तापमान गिरा

जिले में गुरुवार की आधी रात को मौसम में बदलाव शुरू हो गया था। तेज हवा के साथ बरसात हुई। इसके बाद अंधड़ के साथ ज्यादातर स्थानों पर बरसात हुई। बरसात की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को दिन का तापमान 41.2 डिग्री से गिरकर 31.5 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान 25.7 से गिरकर 17.2 डिग्री पर पहुंच गया। दिन के तापमान में 9.7 डिग्री और रात के तापमान में 8.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

आज ऑरेंज, कल से येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को झुंझुनूं जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा), मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। रविवार से 5 मई तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें तेज हवाएं और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर