Indian Oil Bharti 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
Indian Oil Bharti 2024: नौकरीकी तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न विषयों में विजिटिंग स्पेशलिस्ट और शिफ्ट ड्यूटी डॉक्टर को पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटiocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।
इस भर्ती के माध्यम से विजिटिंग स्पेशलिस्ट और शिफ्ट ड्यूटी डॉक्टर के पदों पर बहाली की जाने वाली है। विजिटिंग स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से रेडियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वहीं विजिटिंग स्पेशलिस्ट (पीडियाट्रिशियन) के लिए उम्मीदवारों के पास पीडियाट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए जबकि शिफ्ट ड्यूटी डॉक्टर के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। शिफ्ट ड्यूटी के लिए उम्मीदवार के पास इंटर्नशिप और मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया में पंजीकरण भी होना चाहिए।
इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए अनुसार होनी चाहिए।
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगा। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा। समिति देर से प्रवेश की अनुमति नहीं देगी।