जोधपुर

जोधपुर में RTDC घूमर होटल की पार्किंग बनी ‘मयखाना’, छलक रहे थे जाम, पत्रिका का कैमरा देखते ही भागे शराबी

आरटीडीसी घूमर होटल की पार्किंग को शराबियों ने अस्थायी मयखाने में बदल दिया है, जिससे पर्यटक असहज हैं और शहर की छवि पर असर पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Dec 17, 2025
होटल की पार्किंग में दिनदहाड़े जाम छलकाते हुए। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। पर्यटन को बढ़ावा देने की बातें करने वाले विभाग की नाक के नीचे ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुराने हाईकोर्ट रोड पर आरटीडीसी घूमर होटल के पास स्थित आरटीडीसी के ही शराब ठेके रॉयल वाइनरी के पीछे होटल की पार्किंग को दिनदहाड़े शराबियों ने अस्थायी मयखाने में तब्दील कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Year Ender: भूत बोला-मार डालो ! कहीं बेटे ने पिता को मारा, कहीं ‘शैतान’ के नाम पर मासूम की हत्या, इन घटनाओं ने राजस्थान को किया हैरान

असहज हो रहे पर्यटक

इसी परिसर में पर्यटन विभाग का कार्यालय भी स्थित है, फिर भी यह मयखाना बेखौफ संचालित हो रहा है। इससे न केवल होटल में ठहरने वाले पर्यटक असहज हो रहे हैं, बल्कि शहर की छवि भी धूमिल हो रही है। पत्रिका की टीम जब मौके पर पहुंची तो शराबी बिना किसी भय के जाम छलकाते नजर आए।

जैसे ही पत्रिका के फोटोग्राफर ने तस्वीरें लेना शुरू किया, सभी मौके से भाग खड़े हुए। घटनास्थल पर चारों ओर शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजेबल ग्लास और गंदगी फैली हुई मिली, जो इस बात का प्रमाण है कि यहां लंबे समय से यह गतिविधि चल रही है।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना है

शराब ठेके के पीछे बनी आरटीडीसी की पार्किंग में बैठकर शराब पीने वाले मजदूर वर्ग के लोग हैं। उनसे किसी तरह के अन्य शुल्क नहीं लिए जाते हैं। शाम होते ही होटल के बाहर भी इसी तरह का जमावड़ा रहता है। पार्किंग में शराब पीने की घटना को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • मानवेन्द्र सिंह राठौड़, क्षेत्रीय प्रबंधक, आरटीडीसी

ये भी पढ़ें

Rajasthan: 7 साल बीते, कृषि उपज मंडियों में करोड़ों की मशीनें अब तक शुरू नहीं, किसानों को हो रहा भारी नुकसान

Also Read
View All

अगली खबर