जोधपुर

Jodhpur News: थाईलैंड घूमने गए 2 बिजनेसमैन दोस्तों की मौत, स्विमिंग पूल में डूबे, परिवार में कोहराम

जोधपुर के दो व्यवसायी दोस्तों की थाईलैण्ड के एक रिसोर्ट में तैराकी के दौरान डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Dec 04, 2025
मृतक हरीश देवानी और अनिल कटारिया। फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर। थाईलैण्ड के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में तैराकी के दौरान जोधपुर के दो व्यवसायी दोस्तों की मृत्यु हो गई। संतुलन बिगड़ने पर एक दोस्त डूबने लगा तो दूसरे दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया और दोनों डूब गए। कार्रवाई के बाद दोनों शव बुधवार को जोधपुर पहुंचे। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

परिजन ने बताया कि चौहाबो में भट्टी की बावड़ी निवासी हरीश देवानी और रातानाडा निवासी अनिल कटारिया पिछले दिनों अपनी-अपनी पत्नी को लेकर घूमने के लिए थाईलैण्ड गए थे, जहां चारों एक रिसोर्ट में ठहरे थे। गत तीस नवम्बर की शाम दोनों महिलाएं अपने-अपने कमरे में थी। हरीश व अनिल रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में तैराकी करने चले गए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: 11 हजार केवी लाइन टूटकर घरेलू लाइन पर गिरी, 25-30 घरों में दौड़ा करंट, धमाके के साथ उपकरण जले

एक दोस्त का पांव फिसला

इस दौरान एक दोस्त का पांव फिसला और उसका संतुलन बिगड़ने लगा। वह गहरे पानी में डूबने लगा। यह देख दूसरे दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया। इससे वह भी गहराई में डूबने लगा। दोनों दोस्त डूब गए। रिसोर्ट कर्मचारियों को पता लगा तो उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन इनकी जान नहीं बच पाई।

यह वीडियो भी देखें

थाईलैण्ड में ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंपे गए। दोनों के शव बुधवार को जोधपुर लाए गए थे। हरीश का व्यवसाय है और अनिल रेस्टोरेंट संचालक थे।

ये भी पढ़ें

Constable Recruitment : राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, यहां जानें

Also Read
View All

अगली खबर