कांकेर

एक राखी सैनिक भाई के नाम… कांकेर की बच्चियों ने देश की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों के लिए भेजी डेढ़ हजार राखियां

CG News: स्काउट गाइड प्रभारी आस्था सोनी ने कहा कि जब छात्राएं राखियां बना रही थीं तो उनकी आंखों में एक विशेष चमक थी।

2 min read
Jul 30, 2025
एक राखी सैनिक भाई के नाम (Photo source- Patrika)

CG News: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों ने एक राखी सैनिक भाई के नाम अभियान के तहत खुद की बनाई डेढ़ हजार राखियां सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं जिला मुख्य आयुक्त भरत मटियारा एवं जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद के निर्देशानुसार जिले के स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स तथा शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय की छात्राओं की तैयार की गई डेढ़ हजार राखियां भेजी गई हैं।

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2025: रिश्ते की डोर मजबूत करेगा वाटरप्रूफ लिफाफा, अब देश-विदेश में सुरक्षित राखी भेज सकेंगी बहनें, जानें क्या है कीमत?

CG News: सैनिक भाई के नाम अभियान

स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम ने कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से मुलाकात कर ऽएक राखी सैनिक भाई के नाम अभियान की जानकारी दी। कलेक्टर ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि देश के बहादुर सैनिकों के लिए भेजी गई राखियां हौसला अफ़जाई करेंगी।

इस अभियान में वाजिद खान, किरण ठाकुर, अभिमन्यु कुंवर, ममता तारमं, प्रदीप कुलदीप, रंजीता नूचार्य, प्रदीप सेन, सीमा मुखर्जी, दंतेश्वरी तिवारी, विवेक मानिकपुरी, प्रद्युन श्रीवास, सुरेश कोरेटी, प्रदीप साहू, धार्मिक मरकाम, गोपी मरकाम, संजय जूरी, रुक्मणि छटा, तेजेंद्र यदु, रामभजन नेताम, बांगोमा चक्रवर्ती का योगदान रहा।

बच्चों के मन में भावनाओं की लहर

CG News: सरोना/शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरोना की स्काउट और गाइड छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखियां भेजी। ‘एक राखी वीर सैनिक भाई के नाम’ अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई गई राखियां सैनिकों को भेजी। इसके साथ ही एक संदेश पत्र भी भेजा। इसमें लिखा है- देश की हर बहन आपके साथ है, अपने रक्षक को हम कभी नहीं भूल सकते।

अभियान की शुरुआत-शिक्षा से सेवा की ओर: विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र तिवारी जी ने जब बच्चों को सैनिकों के त्याग, बलिदान और सीमाओं पर उनके कर्तव्य के बारे में बताया, तो बच्चों के मन में भावनाओं की लहर उठी। उन्होंने बच्चों से कहा कि देशभक्ति सिर्फ़ किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, उसे अनुभव करो, उसे जिओ। स्काउट गाइड प्रभारी आस्था सोनी ने कहा कि जब छात्राएं राखियां बना रही थीं तो उनकी आंखों में एक विशेष चमक थी।

ये भी पढ़ें

CG News: जवानों की कलाई पर सजेगी छत्तीसगढ़ की राखी, बेमेतरा की बहनों ने सैनिकों के नाम भेजीं 6000 राखियां

Updated on:
30 Jul 2025 12:57 pm
Published on:
30 Jul 2025 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर