करौली

करौली में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, बताया- दादी के साथ आ गया था असम, अलवर-भरतपुर में भी रहा

राजस्थान के करौली जिले में एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा गया है। करौली जिला पुलिस ने युवक को जांच एजेंसी को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि वह सपोटरा के आडाडूंगर इलाके की खदान में मजदूरी कर रहा था।

less than 1 minute read
Sep 20, 2025
पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक (फोटो-एक्स)

Karauli News: करौली जिले में सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत अमरबाड़ के आडाडूंगर गांव से एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा गया है, जिसे जिला पुलिस ने संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है।


बता दें कि पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि डिटेन किया गया युवक शहीफुल अली बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के बिरौल थाने का निवासी है। वह सपोटरा के आडाडूंगर इलाके की खदान में मजदूरी कर रहा था।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के डीग में ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM-रीडर 80 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस


दादी के साथ असम आ गया था


पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बचपन में अपनी दादी के साथ असम आ गया था और वहां पर ही उसकी शादी हुई। इसके बाद वह कुछ समय अलवर और भरतपुर जिलों में भी रहा। जिला विशेष शाखा से मिली सूचना के आधार पर सपोटरा पुलिस ने युवक को डिटेन किया।


सांगानेर डिटेंशन सेंटर को सौंपा


जांच के बाद उसे जयपुर के सांगानेर डिटेंशन सेंटर को सौंप दिया है। अधिकारियों के अनुसार, जिलाधिकारी और पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद उसे जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया। जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम को सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

SI Paper Leak: पहले 25वीं मेरिट में आया, SOG ने परीक्षा ली तो खुल गई पोल; अब सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Published on:
20 Sept 2025 07:45 am
Also Read
View All

अगली खबर