कवर्धा

गरीबों के कोटे के राशन में गड़बड़ी! अब वसूली का चल रहा अभियान, FIR और दुकान निलंबन की कार्रवाई शुरू

CG Ration Scam: राशन दुकान संचालक मनमानी तरीके से दुकानों का संचालन कर रहे हैं, जिससे खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

2 min read
Sep 19, 2025
गरीबों के कोटे के राशन में गड़बड़ी! अब वसूली का चल रहा अभियान, FIR और दुकान निलंबन की कार्रवाई शुरू(photo-patrika)

CG Ration Scam: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में संचालित राशन दुकानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला कुछ साल पुराना है, लेकिन कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी होने के कारण अब तक दोषियों पर सख्ती नहीं हो पाई है। इसी वजह से राशन दुकान संचालक मनमानी तरीके से दुकानों का संचालन कर रहे हैं, जिससे खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

CG News: युक्तियुक्तकरण के बाद भी नहीं संभाला पद, 17 शिक्षकों का रोका गया वेतन

CG Ration Scam: राशन दुकानों में कांटेमारी

मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग जगहों पर संचालित राशन दुकानों में सितम्बर 2022 में भौतिक सत्यापान किया गया था, जिसमें भारी गड़बड़ी उजागर हुई थी, जिसमें राशन की गड़बड़ी तो हुई ही है। साथ ही शक्कर व नमक को भी नहीं छोड़ा गया है। हजारों क्विंटल चावल की गड़बड़ी सामने आई है।

जिसकी वसूली को लेकर कार्रवाई सुस्त गति से हो रहा है। मामला तहसील न्यायालय में लंबित है। जिनके द्वारा भी कोई खासा रूचि नहीं दिखाया जा रहा है। खाद्य विभाग तो मानों मामला तहसील न्यायालय में पेश कर गहरी नींद में सो गया है। मानों इस मामले से उसका कोई लेना देना ही नहीं है।

5 हजार क्विंटल के करीब वसूली बाकी

राशन दुकानों में गड़बड़ी की बात करें तो कवर्धा ब्लाक में संचालित 6 दुकानें, बोड़ला में 5, लोहारा में 7, पंडरिया में 3, पिपरिया में 7, कुकदूर में 2, कुंडा में 1 व रेंगाखार क्षेत्र में 5 राशन दुकानें शामिल है। जिनका संचालन अलग-अलग महिला स्व सहायता समूहों द्वारा की जा रही है। जिनके दुकानों से कुल 34 हजार क्विंटल से अधिक चावल की कमी पाई गई थी।

ऐसे ही नमक व शक्कर की भी कमी थी। 34 हजार क्विंटल चावल में से 29 हजार क्विंटल चावल की वसूली कर ली गई है। लेकिन अभी भी 5 हजार क्विंटल के करीब वसूली बाकी है, जिसे तहसील न्यायालय को सौंप दिया गया है, जिनके द्वारा वसूली में कोई खासा रफ्तार नजर नहीं आ रहा है।

तहसील न्यायालय में मामला लंबित

जिला खाद्य अधिकारी कवर्धा सचिन मरकाम ने कहा की साल 2022 में राशन दुकानों का भौतिक सत्यापान किया गया था। जहां-जहां कमी पाई गई थी,उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इनमें अधिकांश समितियों ने राशन जमा कर दिया है। जिन्होंने जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसे 3 समूहों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। 5 राशन दुकानोंको निलंबित किया गया है। वहीं 8 दुकानें निरस्त किया गया है। मामला अभी तहसील न्यायालय में लंबित है।

Updated on:
19 Sept 2025 03:03 pm
Published on:
19 Sept 2025 03:02 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर