CG Teacher Yuktiyuktkaran: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे बुधवार को स्कुल शिक्षक युक्तियुक्तकरण के विरोध मे कांग्रेस भवन से रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
CG Teacher Yuktiyuktkaran: कांग्रेसियों ने युक्ति युक्तकरण का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और रैली निकालकर बीईओ कार्यालय की ओर बढ़ रहे कांग्रेसियों को पुलिस के जवानों ने बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया। हालांकि इस बीच पुलिस व प्रदर्शन कार्यों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई। जिसे बस और वालियों से बनाए गए डेलिकेट टूट गए और प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे हालांकि मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलनकारियो से ज्ञापन लिया।
ज्ञात हो कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे बुधवार को स्कूल शिक्षक युक्तियुक्तकरण के विरोध मे कांग्रेस भवन से रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस ने फरसगांव में खंड शिक्षा कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने 10,463 स्कूलों को बंद कर दूसरे में मर्ज कर दिया, जबकि 67 नई शराब दुकानें खोल दीं।
काउंसलिंग प्रक्रिया में भारी अनियमितता, महिला शिक्षकों को दूरस्थ स्थानों पर भेजना, व सीनियर शिक्षकों को अतिशेष बनाना भी मुद्दा रहा। ब्लॉक प्रभारी विजय लांडगे ने कहा कि सरकार शिक्षा को नजरअंदाज कर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। विरोध ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाया जाएगा।
CG Teacher Yuktiyuktkaran: प्रदर्शन कार्यों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम से 10463 स्कूलो को डायस कोड को सीधे बंद करने का निर्णय ले चुकी है। इस तरह बस्तर संभाग मे 1163 एवं कोंडागांव जिले मे 397 स्कूल बंद कर रही है, जबकि भाजपा सरकार चुनाव के दौरान, 35000 शिक्षकों के पद भरने का वादा कर सत्ता मे आयी थी।
युक्तियुक्तकरण रोजगार विरोधी नीति से जिससे 45000 शिक्षकों का पद समाप्त हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि,भाजपा सरकार डबल इंजन सरकार का सपना दिखाने का वादा कर बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता मे आयी स्थानीय भर्ती को चुनावी स्टंट बनाकर सरकार मे आई और युक्ति युक्तकरण के नाम से रोजगार समाप्त करने प्रयास किया जा रहा है।