Korba News: एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
CG News: एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक करतला का रहने वाला बताया जा रहा है।
एसईसीएल के दीपका खदान के एमटीके 2 नंबर के पास पीछे की तरफ स्थित नाले में लोगों ने सुबह एक व्यक्ति का शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय दीपका पुलिस को दी गई है।
स्थानीय लोगो से पूछताछ कर शव की पहचान की कोशिश की जा रही थी इस बीच मृतक की पहचान करतला थाना क्षेत्र के ग्राम रामताला निवासी सुदामा अघरिया पिता महेतर अघरिया के रूप में की गई है। जहां नाले मे उसकां शव मिला है,वह स्थान दीपका खदान के 2 नंबर एमटीके के पास पीछे का हिस्सा है।
नाले में पानी भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन दीपका के ग्राम बतारी में रहती है। इसलिए वह इस क्षेत्र में संभवत: वह काम की तलाश में घूम रहा था। मृतक के (CG News) आंख के पास खरोच है, लेकिन शरीर पर गंभीर चोट नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा सुदामा अघरिया की मौत कैसे हुई है।