बाघ-बाघिन की इस जोड़ी ने वन्यजीव प्रेमियों के साथ पूरे कोटा व प्रदेश को खुशियां दी हैं।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में खुशियों की बहार आई है। खुशखबर ये है कि मुकुन्दरा के आंगन में तीसरी बार 'किलकारी' गूंजी है। बाघिन एमटी-6 ने शावक को जन्म दिया है। शावक के साथ उसका मूवमेंट कैमरे में कैद हुआ है। बाघ एमटी-5 शावक का पिता है। बाघ एमटी-5 को 3 नवम्बर 2022 को मुकुन्दरा रिजर्व में शिफ्ट किया गया था, वहीं 9 अगस्त-2023 को फलौदी रेंज की बाघिन टी-114 की बेटी एमटी-6 को मुकुन्दरा में लाकर छोड़ा था। बाघ-बाघिन की इस जोड़ी ने वन्यजीव प्रेमियों के साथ पूरे कोटा व प्रदेश को खुशियां दी हैं।
इससे पहले बाघिन एमटी-2 व एमटी-4 ने भी शावकाें को जन्म दिया था। हालांकि एमटी-4 के शावकों की विभाग की ओर से पुष्टि नहीं हो सकी थी, लेकिन 82 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले मुकुन्दरा के पहले बाघ एमटी-1 के साथ विचरण करते हुए बाघिन एमटी-2 ने दो शावकों को जन्म दिया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने एक्स पर बाघिन व शावकों की फोटो शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी थी। बाघिन एमटी-4 व बाघ एमटी-3 की जोड़ी ने भी शावकों को जन्म दिया था, लेकिन विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई, सिर्फ शावक को मुंह में दबाकर ले जाते हुए बाघिन का एक फोटो वायरल हुआ था।
...लेकिन ज्यादा दिन नहीं ठहर सकी थी खुशियां
शावकों के जन्म के कुछ समय बाद अगस्त में बाघिन एमटी-2 अगस्त 2020 में मृत अवस्था में मिली थी। बाघिन का एक शावक गुम हो गया था, वहीं दूसरा घायल अवस्था में मिला था, जिसने उपचार के दौरान नयापुरा िस्थत चिडियाघर में 18 अगस्त 2020 को दम तोड दिया था।
सदस्यों की संख्या में हुआ इजाफा
टाइगर रिजर्व में नए मेहमान के आगमन के साथ ही बाघों की संख्या 3 से 4 हो गई। इस जोड़ी के अलावा एक सब एडल्ट शावक को 5 वर्ग किलोमीटर के एनक्लोजर में दिसम्बर माह में छोड़ा गया था, नए मेहमान के आने के बाद अब कुल चार सदस्य हो गए हैं।
आने ही वाली एक ओर बहार है
टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या जल्द ही 5 हो सकती है। सरकार की योजना के तहत बाघिन एरोहेड की बेटी कनकटी यानी टी-2508 को मुकुन्दरा में शिफ्ट किया जाएगा। इसकी केन्द्र सरकार की ओर से अनुमति मिल गई है।
आगे बढ़ता रहेगा मुकुन्दरा
हम सभी के लिए शावक का जन्म होना खुशी की बात है। मुकुन्दरा अब इसी तरह से आगे बढ़ता रहेगा। यह शावक 4 से 6 सप्ताह का हो सकता है। मां व शावक की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। हाल ही उच्च स्तर से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप जल्द ही कनकटी के नाम से प्रसिद्ध सब एडल्ट बाघिन को लेकर आएंगे।
मुथु एस, उपवन संरक्षक, मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व