कुशीनगर के कप्तानगंज थाना के कुईचवर दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार की शाम बीमारी का इलाज सोखा के पास कराने गई महिलाओं की तालाब में गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
मंगलवार को जिले के अहिरौली बाजार और कप्तानगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित असना गांव के तालाब में दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान पड़ौली ग्रामसभा के टोला ठकुरहीं उर्फ सोनापाकड़ निवासी कुशुमावती देवी और रीता देवी के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक दोनों महिलाएं कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं, परिजन भी डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने तांत्रिकों और सोखा के पास ले जाकर इलाज करा रहे थे। मंगलवार को पूजा के दौरान असना के डीह स्थित काली मंदिर पर कई महिलाएं बालों को खोल कर नाच रही थीं। इसी दौरान ये दोनों महिलाएं भी बेसुध होकर नाचने लगीं। भीड़ ज्यादा होने से कब वे तालाब में गिर हैं किसी को मालूम नहीं चला। कुछ देर बाद तालाब में उतराया शव देखकर लोगों ने शोर मचाया। परिजन दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी मथौली ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी मथौली के प्रभारी राजेश मद्देशिया ने बताया कि दोनों महिलाएं मृत अवस्था में अस्पताल लाई गई थीं। कप्तानगंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।