टेक्नोलॉजी

प्रो मॉडल से कम कीमत में आएगा iPhone 17 Air, जानें कब होगा लॉन्च?

Apple iPhone 17 Air: कैमरा सेटअप की बात करें तो, iPhone 17 Air के रियर में एक ही कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 48MP सेंसर शामिल हो सकता है।

2 min read
Dec 16, 2024

iPhone 17 Air: Apple, 2024 में iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने के बाद अब आने वाले iPhones पर काम कर रही है। अपकमिंग लॉन्च और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि माना जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज नए डिजाइन के साथ पेश की जाएगी। Apple पहली बार प्लस मॉडल को एयर वर्जन से बदलने की प्लानिंग कर रही है। इसमें आईपैड एयर और मैकबुक एयर की तरह, आईफोन 17 एयर स्लिम डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी। इस समय सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air की ही है। चलिये जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

खबरों के मुताबिक, आने वाला iPhone प्रो फीचर्स से लैस हो सकता है। इसमें सिंपलीफाइड कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा। iPhone 17 Air एल्युमिनियम बॉडी से बना हो सकता है, वहीं इसका प्रो मॉडल टाइटेनियम बॉडी के साथ आएगा। आईफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 3nm वाले A19 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके आलावा रैम 8GB हो सकती है।

Apple iPhone 17 Air: कैमरा?

कैमरा सेटअप की बात करें तो, iPhone 17 Air के रियर में एक ही कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 48MP सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 24MP कैमरा देखने को मिल सकता है।

Apple iPhone 17 Air: लॉन्च और कीमत?

आईफोन एयर 17 के प्राइस की बात करें तो, कोई ऑफिसियल जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन Pro लाइनअप से कम होगी। रही बात लॉन्चिंग की तो सितंबर 2025 में iPhone 17 Air को बाजार में पेश किया जा सकता है।

Published on:
16 Dec 2024 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर