लाइफस्टाइल

Leftover Idli Recipe: शाम की क्रेविंग को कहें बाय-बाय, बचे हुए इडली से बनाएं झटपट 3 स्वादिष्ट स्नैक्स

Leftover Idli Recipe: अगर आपकी भी इडली बच जाती है, तो बचे हुए इडली से आप झटपट 3 स्वादिष्ट स्नैक्स बना सकते हैं, जो आपकी शाम की क्रेविंग को पूरा कर सकते हैं। जिससे घरवालों को भी मिल सकेगा नया स्वाद। जानिए बनाने की आसान रेसिपी।

2 min read
May 30, 2025
Leftover idli snack recipes फोटो सोर्स – Freepik,फोटो डिजाइन- पत्रिका.com

Leftover Idli Recipe: इडली एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय नाश्ता है जो चावल और उड़द दाल के बैटर से बनाया जाता है। अक्सर इडली बनाने के बाद कुछ इडली बच जाती हैं जिन्हें हम फेंक देते हैं या फिर अगले दिन के लिए रख देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचे हुए इडली से आप झटपट 3 स्वादिष्ट स्नैक्स बना सकते हैं, जो आपकी शाम की क्रेविंग को पूरा कर सकते हैं?तो आइए जानते हैं कुछ आसान रेसिपी जिनसे आप बचे हुए इडली को स्वादिष्ट स्नैक्स में बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Hair Growth Foods: इन 7 फल-सब्जियों में हैं बाल बढ़ाने वाले विटामिन्स, रुके हुए Hair Growth को तेजी से बढ़ाने का करते हैं काम

इडली फ्रिटर्स

Recipes using leftover idli फोटो सोर्स – Freepik

इडली फ्रिटर्स एक कुरकुरा और स्वादिष्ट स्नैक है जिसे आप बची हुई इडली से बना सकते हैं।इसे बनाने के लिए इडली को मैश करें, उसमें मसाले और ब्रेड क्रम्ब्स मिलाएं, फिर छोटी-छोटी टिक्की बनाकर गर्म तेल में तलें। इन्हें गरमा-गरम हरी चटनी और चाय के साथ परोसें ।यह शाम की परफेक्ट स्नैकिंग हैं।

इडली सैंडविच

Easy Indian snack with leftover idli फोटो सोर्स – Freepik

इडली सैंडविच एक इनोवेटिव और टेस्टी स्नैक है, जो खासकर बच्चों को बहुत पसंद आएगा।इसे बनाने के लिए इडली को स्लाइस में काटें, फिर बीच में अपनी पसंद की फिलिंग भरें , जैसे मसालेदार आलू या पनीर।इसके बाद इसे टोस्ट करें और मेयोनेज या हरी चटनी के साथ सर्व करें। स्वाद दो गुना हो जाएगा।

इडली उपमा

South Indian leftover idli recipes फोटो सोर्स – Freepik

इडली उपमा एक हेल्दी और पौष्टिक नाश्ता है जो बचे हुए इडली से झटपट तैयार किया जा सकता है।इडली को क्रम्बल करें, तड़के के लिए सरसों, करी पत्ता, प्याज और अपनी पसंद की सब्जियां डालें, फिर उसमें क्रम्बल की हुई इडली मिलाएं और कुछ मिनट पकाएं।इसे चाय या कॉफी के साथ गर्मागर्म परोसें और स्वाद का आनंद लें।

ये भी पढ़ें

Eggless Mango Cake: गर्मियों की मिठास को दोगुना कर देगा एक्ट्रेस Bhagyashree का एगलेस मैंगो केक, जानिए आसान रेसिपी

Also Read
View All

अगली खबर