Amla Ice Cubes: क्या आप भी चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों और ढीली स्किन से परेशान हैं? तो कोरियन ब्यूटी सीक्रेट को दें आंवला का ट्विस्ट। जानें कैसे आंवला आइस क्यूब्स आपके चेहरे को दे सकते हैं एकदम नेचुरल ग्लो।
Amla Ice Cubes: आजकल हर कोई 'ग्लास स्किन' या बेदाग चेहरा चाहता है, जिसके लिए हमलोग पार्लर में जाकर हजारों का खर्चा कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में मौजूद 'आंवला' दुनिया का सबसे सस्ता और ताकतवर एंटी-एजिंग फल है? कोरियन ब्यूटी में 'आइस वॉटर फेशियल' का बहुत ट्रेंड है, लेकिन जब हम इसमें विटामिन-सी से भरपूर आंवला मिला देते हैं, तो यह एक इफेक्टिव ब्यूटी ट्रीटमेंट बन जाता है। यह न सिर्फ स्किन को टाइट बनाता है, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बों को भी खत्म करने में मदद करता है।
इसे बनाना बहुत आसान है। सबसे पहले आंवले को पीसकर उसका रस निकाल लें। अब इस रस में बराबर मात्रा में गुलाब जल मिला दें। फिर इस मिक्सचर को आइस ट्रे में डालकर, फ्रिजर में जमा दें।
स्किन ऑयली होने के कारण अगर आपके फेस पर बार-बार पिंपल्स निकलते हैं, तो यह रेमेडी आपके लिए बेस्ट है। आंवला स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और बर्फ सूजन को कम करती है, जिससे पिंपल्स 2-3 दिन में ही कम होने लगते हैं।
चेहरे पर होने वाले ओपन पोर्स हमारी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। आंवले में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण और बर्फ की ठंडक इन पोर्स को कम करने में मदद करती है। रोज सुबह एक क्यूब से मसाज करने पर आपकी स्किन स्मूद और टोंड दिखने लगती है।
आंवला आइस क्यूब को मलमल के कपड़े में लपेटकर आंखों के आसपास हल्के हाथों से लगाने से डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और हमारी आंखों को तुरंत फ्रेश लुक देता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।