Benefits Of Coffee: सुबह की एक कप कॉफी आपको दिनभर फ्रेश और एनर्जेटिक रखने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी कितनी लाभकारी हो सकती है, आइए जानते हैं विस्तार से।
Benefits Of Coffee: भारतीयों के दिन की शुरुआत अक्सर एक गर्मागर्म चाय या कॉफी की चुस्की से होती है। सुबह-सुबह जब एक बढ़िया कप कॉफी या चाय मिल जाए, तो पूरा दिन तरोताजा महसूस होता है। ये दोनों ही गर्म पेय शरीर को पूरे दिन फ्रेश और एनर्जेटिक रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह-सुबह एक कप कॉफी पीना सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि आपकी सेहत के लिए फायदेमंद भी हो सकता है?
अगर नहीं, तो इस लेख में हम बात करेंगे कॉफी पीने के उन फायदों की, जो शायद आपने पहले नहीं सुने होंगे। तो आइए जानते हैं कि सुबह की एक कप कॉफी आपको दिनभर फ्रेश और एनर्जेटिक रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए कितनी लाभकारी हो सकती है।
ब्रेन होता है स्ट्रॉन्ग
कॉफी(Coffee)का सेवन हमारे दिमाग को बूस्ट और मजबूत करता है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो हमारे ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाते हैं। सुबह के समय इसे पीने से आपकी याद्दाश्त तेज होती है। दिनभर में एक कप कॉफी आपके ध्यान और एकाग्रता को सुधारती है। साथ ही, कॉफी मूड को हैप्पी रखने में भी मददगार है।
वजन कम करने में सहायक
यदि आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो सुबह की कॉफी आपकी मददगार साबित हो सकती है।
कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड नामक तत्व शरीर में फैट जमा होने की प्रक्रिया को धीमा करता है और मोटापा बढ़ने से रोकता है।
खासतौर पर ब्लैक कॉफी अधिक फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा ज़्यादा होती है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज कर वजन घटाने में सहायक होती है।
एनर्जी बनाए रखने में मददगार
नाश्ते के साथ अगर आप एक कप कॉफी पीते हैं, तो यह पूरे दिन आपको एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करती है।
कैफीन कंसंट्रेशन पावर को बढ़ाता है और थकान को दूर करता है। इसके अलावा, कॉफी भूख को नियंत्रित करने में भी सहायक होती है, जिससे बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती। यही कारण है कि बहुत से लोग सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं।
सुबह बहुत जल्दी या उठते ही कॉफी पीने से कुछ लोगों को एसिडिटी, गैस या पेट में जलन की समस्या हो सकती है।
जरूरत से ज्यादा कैफीन का सेवन ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है और नींद की कमी व तनाव (स्ट्रेस) को भी बढ़ा सकता है।
देर से कैफीन लेने से नींद आने में परेशानी हो सकती है, इसलिए दिन में सीमित मात्रा में ही कॉफी लेना बेहतर होता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।